Saturday, November 16, 2024
HomeEntertainmentBorder 2 को लेकर आया अपडेट, सनी देओल की मूवी को रियलिस्टिक...

Border 2 को लेकर आया अपडेट, सनी देओल की मूवी को रियलिस्टिक बनाने के लिए निर्देशक करेंगे ये काम

Border 2: फैंस को इन दिनों सबसे ज्यादा ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार है. सनी देओल स्टारर मूवी में कुछ दिन पहले ही दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन की एंट्री हुई है. फिल्म का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था, जिसमें सनी के अलावा जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, अक्षय खन्ना, पुनित इस्सर, राखी जैसे स्टार्स ने काम किया था. ये उस समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. अब ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.

‘बॉर्डर 2’ को लेकर क्या अपडेट सामने आया ?

सनी देओल की मूवी ‘बॉर्डर 2’ को लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, ‘बॉर्डर 2’, 25 नवंबर से नार्थ इंडिया में फ्लोर पर जाने वाली है. अनुराग सिंह और उनकी टीम इस वीक के अंदर स्थानों की खोज शुरू करने जा रहे हैं. इसमें जम्मू और श्रीनगर के दो जगहों को पहले से ही मुख्य लोकेशन के तौर पर चुना गया है.

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कहां होगी ?

‘बॉर्डर 2’ असली लोकेशन पर शूट होगी, जिसमें कुछ एक्शन सीन और नाटकीय मोंमेंट होंगे, जो फिल्म की वास्तविकता को बढ़ाएंगे. इसका उद्देश्य एक हाई-एनर्जी लेकिन प्रामाणिक वॉर फिल्म बनाना है. भूषण कुमार, जेपी दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह पूरी तरह से फिल्म को लेकर प्रतिबद्ध है, ताकि दर्शकों को एक गर्व महसूस कराएगा. साथ ही ‘बॉर्डर’ की विरासत को भी सम्मान दिलाएगा.

कब होगी ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज ?

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग नवंबर से मई तक चलेगी. इसे गणतंत्र दिवस 2026 पर रिलीज किया जा सकता है.

दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में शामिल होने पर क्या कहा था?

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत के शामिल होने को लेकर सनी देओल ने अपडेट शेयर किया था. एक वीडियो उन्होंने पोस्ट किया था, जिसमें दिलजीत की आवाज आती है, जिसमें वो कहते हैं, “इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं.”

Also Read- Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल लेकर आ रहे बॉर्डर 2, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

Also Read- Border 2 के लिए सनी देओल लेंगे 50 करोड़! Gadar 2 के बाद इस फिल्म में एक्टर दुश्मनों के करेंगे दांत खट्टे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular