Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentBorder 2: निधि दत्ता ने रिवील कर दी सनी देओल की फिल्म...

Border 2: निधि दत्ता ने रिवील कर दी सनी देओल की फिल्म की कहानी

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने साल 2023 में गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी थी. अब एक्टर बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. यह फिल्म 1997 की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और जैसे कलाकार हैं. अब राइटर निधि दत्ता, जो इन-दिनों घुड़चड़ी की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है ने बॉर्डर 2 की स्टोरी लाइन का खुलासा कर दिया है.

बॉर्डर 2 को लेकर निर्माता निधि दत्ता ने दिया बड़ा अपडेट

निधि दत्ता ने बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया. निधि ने खुलासा किया कि, पहले पार्ट की तरह, दूसरे पार्ट भी वास्तविक सैनिकों के जीवन पर आधारित होगा. निधि ने कहा, “फिल्म रियल लाइफ कैरेक्टर पर बेस्ड होगा, जैसे पापा की सभी फिल्में रियल सैनिकों पर आधारित हैं. हमारे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था. वह ऐसे व्यक्ति थे, जिनका मैं दिल से आदर करती हूं. मैं अब भी उनके मॉडलों को देखती हूं और जिस तरह से वह देश के लिए खड़े हुए और हमारी रक्षा की, वह काबिले तारीफ थी. वह पापा के साथ बैठे थे और कुछ स्टोरी लिस्ट दिया था, जिनपर हम फिल्में बना सकते हैं.”

Also Read- Gadar 2: सनी देओल एक और ब्लॉकबस्टर देने को तैयार, इस दिन थिएटर्स में फिर से रिलीज होगी गदर 2

Also Read- Darr फिल्म के सेट पर सनी देओल ने फाड़ दी थी अपनी पैंट, इस शख्स ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शाहरुख खान उनपर…

निधि को कुछ ऐसे मिली बॉर्डर 2 की कहानी

निधि दत्ता ने कहा, “उन कहानियों से मुझे एहसास हुआ कि कुछ ऐसा बनाने की गुंजाइश थी, जो बॉर्डर का दूसरा पार्ट होता, तो इस तरह यह विचार आया. फिर, मुझे अपने पिता की अनुमति मिली और ईमानदारी से कहूं तो मैंने पहले कभी कुछ नहीं लिखा था. इसलिए जब मैंने इसे लिखना शुरू किया, तो मुझे आश्चर्य हुआ, लेकिन हां, यह हमारे सैनिकों की कहानी है, और यह हमें सेना की ओर से दी गई है, तो हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं, और हमें उम्मीद है कि हम बॉर्डर 2 के जरिए उन्हें फिर से गौरवान्वित कर सकते हैं.

गदर 2 की तरह ब्लॉकबस्टर के लिए प्रार्थना करेंगी निधि

सनी देओल बॉर्डर 2 का हिस्सा होंगे. अभिनेता ने पिछले साल गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर दी थी. निधि ने बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर कहा, “मुझ पर विश्वास करें, मैं हर दिन फिल्म के सुपरहिट होने के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मैं यह भी नहीं बता सकती कि गदर 2 के सफल होने पर हमें कितनी खुशी महसूस हुई थी. हम केवल आशा कर सकते हैं यह सुनिश्चित करने के लिए हम कड़ी मेहनत करेंगे कि हम दर्शकों को निराश न करें, और मैं हर भारतीय को गौरवान्वित कर सकूं.

Entertainment Trending Videos

Also Read- सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular