आलिया भट्ट की फिल्मी सफर की शुरुआत और उतार-चढ़ाव
Bollywood Stories: आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की, और आज वो हर फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. लेकिन सफलता की राह हमेशा सीधी नहीं होती. आलिया भी करियर में मुश्किल दौर से गुजरी हैं, खासकर जब उनकी और सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह को रद्द कर दिया गया था.
इंशाल्लाह के रद्द होने से मिली गहरी चोट
कुछ साल पहले, संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म इंशाल्लाह का सभी को बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म आलिया भट्ट और सलमान खान की पहली साथ में फिल्म होती, लेकिन अचानक इसे रद्द कर दिया गया. इस खबर से आलिया और उनके फैंस दोनों ही काफी निराश हुए.
खुद को कमरे में किया बंद
फिल्म के रद्द होने का आलिया पर गहरा असर हुआ. खुद संजय लीला भंसाली ने बताया कि जब आलिया को इस बारे में खबर मिली, तो उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “वो रोई, गुस्सा किया, और खुद को कमरे में बंद कर लिया.” यह आलिया के लिए एक भावनात्मक झटका था, क्योंकि वो इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित थीं.
गंगूबाई काठियावाड़ी से वापसी
हालांकि, आलिया भट्ट ने इस मुश्किल दौर को पीछे छोड़ते हुए एक नई दिशा में कदम बढ़ाया. भंसाली ने उन्हें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में मुख्य किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया, जो बाद में उनकी एक बड़ी हिट साबित हुई. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की और आलिया को सुपरस्टार का दर्जा दिलाया.
आने वाले प्रोजेक्ट्स और भविष्य की उम्मीदें
अब आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली एक बार फिर से साथ काम कर रहे हैं, इस बार फिल्म लव एंड वॉर में, जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नज़र आएंगे. यह फिल्म मार्च 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है और इसे एक बड़े पैमाने पर रोमांटिक ड्रामा माना जा रहा है. आलिया भट्ट ने अपने कठिन दौर से उबरते हुए अब बॉलीवुड में अपनी एक स्थायी पहचान बना ली है.
Also read:आलिया भट्ट की जिगरा से जुड़े हैं जमेशदपुर के कुमार अभिषेक ..फिल्ममेकिंग में है अहम भूमिका
Also read:आलिया भट्ट ने करियर के टॉप पर क्यों लिया शादी का फैसला, मां बनने को लेकर कही ये बात
Also read:मां बनने के बाद कितनी बदल गई है आलिया भट्ट की लाइफ, एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा