Bollywood Stories: भूल भुलैया की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब अक्षय कुमार और विद्या बालन ने पहली बार इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम किया. फिल्म की कहानी में मंझुलिका का किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया था. इस फिल्म ने हॉरर और कॉमेडी का अलग ही तड़का लगाया, जिसने इसे एक खास पहचान दी.
ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ थे पहली पसंद
क्या आप जानते हैं कि मंझुलिका के किरदार के लिए पहले ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया गया था? निर्देशक प्रियदर्शन ने उन्हें इस किरदार के लिए चुना था. लेकिन डेट्स की परेशानी के चलते ऐश्वर्या इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. वहीं, फिल्म के दूसरे अहम किरदार राधा के लिए पहले कैटरीना कैफ को विचार किया गया था. मगर बाद में डायरेक्टर ने अमीषा पटेल को इस रोल के लिए कास्ट कर लिया.
फिल्म की कमाई में लगातार बढ़त
इस फ्रेंचाइज की सफलता हर फिल्म के साथ बढ़ती गई. पहली फिल्म ने दुनियाभर में 84 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ आई, जिसने 266 करोड़ रुपये कमाए. और अब, 2024 में आई ‘भूल भुलैया 3’ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ 9 दिनों में 300 करोड़ की कमाई कर ली है.
क्या खास है भूल भुलैया 3 में?
‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन की अदाकारी को काफी सराहा गया. इस फिल्म में विद्या बालन की भी वापसी हुई, जो पहली फिल्म में मंजुलिका के किरदार में नजर आई थीं. उनकी इस वापसी ने फिल्म में और रोमांच जोड़ दिया.
600 करोड़ की फ्रेंचाइज़ का बना नया रिकॉर्ड
इस फ्रेंचाइज की कुल कमाई अब 600 करोड़ के आंकड़े को छू चुकी है. इसने बॉलीवुड की कई बड़ी फ्रेंचाइज को पीछे छोड़ दिया है. हर फिल्म के साथ इसका फैनबेस भी बढ़ता गया है, और आज ये एक सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी सीरीज के रूप में उभरी है.
Also read:Bollywood Stories: क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय की एक ना ने बना दिया था करिश्मा कपूर का करियर, जानें आखिर कौन सी थी वो फिल्म
Also read:Bollywood Stories: ये है सलमान खान के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक, डायरेक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री
Also read:Bollywood Stories: ये फिल्म है ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप, प्रियंका भी कर चुकी थीं रिजेक्ट