Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentBollywood Stories: कपूर या बच्चन नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर...

Bollywood Stories: कपूर या बच्चन नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, जानें कौन है इस साम्राज्य का असली मालिक

Bollywood Stories: बॉलीवुड में कई परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी फिल्मों से जुड़े हुए हैं, और ये परिवार बड़े पैमाने पर कमाई भी करते हैं. जब भी बॉलीवुड के अमीर परिवारों का नाम आता है, सबसे पहले खान और बच्चन परिवार का नाम लिया जाता है. लेकिन क्या ये सच में सबसे अमीर हैं? इसका जवाब है, नहीं. असल में, बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार टी-सीरीज का है, जिसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार संभाल रहे हैं. इस परिवार ने दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी पकड़ बनाई है और वर्तमान में इनकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है.

कैसे बना टी-सीरीज परिवार सबसे अमीर

टी-सीरीज ग्रुप को चलाने वाला परिवार, जो गुलशन कुमार के बाद उनके बेटे भूषण कुमार और भाई कृष्ण कुमार ने संभाला है, ने अपनी कड़ी मेहनत से खुद को इंडस्ट्री में सबसे ऊपर स्थापित कर लिया है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर परिवार बन गया है, जिसकी संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है.

Gulshan kumar

अन्य बड़े नाम भी पीछे

हुरुन लिस्ट में अन्य फिल्मी परिवारों का भी नाम है, लेकिन टी-सीरीज का परिवार सबसे ऊपर है. आदित्य चोपड़ा के परिवार की संपत्ति लगभग 8,000 करोड़ रुपये है, जबकि शाहरुख खान के परिवार की संपत्ति 7,500 करोड़ रुपये है. पहले, सबसे अमीर परिवार का टैग कपूर और चोपड़ा परिवार के पास था, लेकिन अब यह स्थान कुमार परिवार ने हासिल कर लिया है.

गुलशन कुमार से लेकर टी-सीरीज की ऊंचाई तक का सफर

गुलशन कुमार ने इस साम्राज्य की नींव रखी थी. एक समय ऐसा था जब गुलशन कुमार दिल्ली की सड़कों पर फल बेचा करते थे. बाद में उन्होंने अपने पिता की दुकान में फिल्मी गानों की कैसेट्स बेचनी शुरू की, और यहीं से टी-सीरीज़ की शुरुआत हुई. धीरे-धीरे उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और टी-सीरीज को स्थापित किया, जो आज एक बड़े साम्राज्य का रूप ले चुका है.

परिवार के अन्य सदस्य भी निभा रहे अहम भूमिका

भूषण कुमार के साथ उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार, बहनें तुलसी कुमार और खुशाली कुमार, और चाचा कृष्ण कुमार भी इस साम्राज्य को आगे बढ़ाने में मददगार हैं. इस परिवार ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया कि बॉलीवुड में सबसे ऊंचा मुकाम मेहनत और कड़ी लगन से पाया जा सकता है.

Also read:Bollywood Stories: ये है सलमान खान के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक, डायरेक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

Also read:Bollywood Stories: क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या राय की एक ना ने बना दिया था करिश्मा कपूर का करियर, जानें आखिर कौन सी थी वो फिल्म

Also read:Bollywood stories: अमिताभ बच्चन जो जिस फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड, थिएटर में हुई थी बड़ी फ्लॉप 



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular