Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentArmaan Malik Birthday: इस बॉलीवुड सिंगर का आज है जन्मदिन, अपने रोमांटिक...

Armaan Malik Birthday: इस बॉलीवुड सिंगर का आज है जन्मदिन, अपने रोमांटिक गानों से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर करते हैं राज

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक की डिस्कोग्राफी में प्रेम की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन खास यह कि उनका गीत-संगीत भारतीय सीमाओं से परे तक फैला है. रोमांस की आवाज का गौरव हासिल करने के बाद, मलिक ने संगीत के एक नए युग की शुरुआत की है. आज इस पॉप आइकन का 28वां जन्मदिन है. यूं तो कई बार उन्होंने ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन पांच मौके बेहद खास थे.

1) एड शीरन के साथ कोलाबरेशन 

विश्व प्रसिद्ध गायक एड शिरीन भारतीय गायक अरमान मलिक अपने गाने ‘2स्टेप’ के लिए कोलाबरेशन किया. इस गाने का ओरिजनल वर्जन 2021 में एड शीरन के एल्बम इक्वल में रिलीज हुआ था. अरमान का यह गाना एक कलाकार के जीवन के संघर्षों पर आधारित है.

2) यू

अरमान के संगीत करियर के सबसे रोमांटिक गानों में से एक, यू को उनके फैन्स ने लव एंथम बना दिया. अपने 27वें जन्मदिन पर अरमान ने गाने का हिंदी वर्जन लॉन्च किया.

3) नेक्स्ट 2 मी ग्लोबल चार्ट में टॉप

अरमान के गाने नेक्स्ट 2 मी में क्वारंटाइन के समय की भावनाओं को दर्शाया गया है. यह गीत कोरोनो वायरस के दौरान दोनों ने अपने करीबियों से दूरी महसूस की, उसकी बात करता है. यह गाना अमेरिकी और ग्लोबल चार्ट, दोनों जगहों पर टॉप पर पहुंचा.

4) टाइम्स स्कावायर पर

अरमान को उनके पहले अंग्रेजी सिंगल, कंट्रोल के लिए टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाया गया था. इसकी लोकप्रियता ने दुनिया भर में पॉप कलाकारों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. मलिक ने भारत में आईट्यून्स चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया.

5) के-पॉप कलाकार एरिक नाम के साथ

इको गाना अरमान मलिक का पहला अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ बनाया गाना था. इस गीत में दुनिया भर के तीन आइकन, अरमान मलिक, कोरियाई-अमेरिकी कलाकार एरिक नाम और प्लैटिनम संगीत निर्माता केएसएचएमआर की संगीत शैलियों का संगम था.

Also Read- ‘अगर ऐसा है तो हम आपको देखना भी नहीं चाहेंगे…’ यूट्यूबर Armaan Malik ने सिंगर अरमान के ट्वीट का दिया जवाब

Also Read- Armaan Malik Song: अरमान मलिक का रोमांटिक सॉन्ग ‘बस तुझसे प्यार हो’ रिलीज, Lyrics पर दिल हार बैठेंगे आप


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular