Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainment'नेशनल जीजू' का टैग मिलने पर सालों बाद Nick Jonas ने तोड़ी...

‘नेशनल जीजू’ का टैग मिलने पर सालों बाद Nick Jonas ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मै बड़ा भाई…

प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड की देसी गर्ल, ने 2018 में अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) से शादी की थी. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर निक को ‘नेशनल जीजू’ का टैग मिल गया, और आज हर कोई उन्हें इसी नाम से पुकारता है. इतना ही नहीं, विदेश में हो रहे उनके कॉन्सर्ट में भी निक को इसी उपनाम से संबोधित किया जाता है. अब खुद निक ने खुलासा किया है कि फैंस उन्हें ‘नेशनल जीजू’ क्यों कहते हैं और इस नाम को सुनकर उन्हें कैसा महसूस होता है.

यहाँ पर उठी थी बात

निक जोनस से अमेरिकी गायक-गीतकार ने जिमी के साथ बातचीत के दौरान  ‘नेशनल जीजू’ वाले किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया, “जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने प्रियंका से शादी की है. जब हमारी शादी हुई तो ये हैशटैग शुरू हुआ. मैं ‘नेशनल जीजू’ था. जीजू का मतलब है बड़ी बहन का पति, इसलिए प्रभावी रूप से मैं भारत का बड़ा भाई हूं. शो के होस्ट ने भारत में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की एक क्लिप भी चलाई, जिसमें जो जोनस (Joe Jonas) और केविन जोनस (Kevin Jonas) ने उनका परिचय “जीजू” के रूप में कराया.

प्रियंका-निक का रिश्ता

1 और 2 दिसंबर साल 2018 को  प्रियंका और निक ने राजस्थान के जोधपुर के राजसी उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लिए. शादी के चार साल बाद इस कपल ने 15 जनवरी 2022 को बेटी मालती मैरी का स्वागत किया, जो सरोगेसी के जरिए पैदा हुई थी. 

निक जोनास का करियर

निक के करियर की बात करें तो उनका पहला स्टूडियो एल्बम निकोलस जोनस था, जो 2005 में रिलीज हुआ था. इसके अलावा निक का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट – नाइट एट द म्यूज़ियम: बैटल ऑफ़ द स्मिथसोनियन साल 2009 में आया था. बाद में उन्होंने जुमांजी: वेलकम टू द जंगल (2017), जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल (2019) और लव अगेन (2023) जैसी लोकप्रिय फिल्मों में भी काम किया. निक की हालिया 2024 में रिलीज रॉबर्ट श्वार्टज़मैन की कॉमेडी-ड्रामा – द गुड हाफ थी.

Entertainment Trending Videos

Also Read- निक जोनस ने प्रियंका को शादी के लिए आज ही के दिन किया था प्रपोज, बोले- दुनिया की सबसे अमेजिंग वुमन

Also Read- Instagram पर इन सेलिब्रिटीज के हैं सबसे ज्यादा फॉलोवर्स, एक वीडियो पर आते हैं मिलियन व्यूज



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular