Upcoming Films Of 2024: आज हम आपको बताने जा रहे हैं 2024 में आने वाली एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूवीज के बारे में, जो आपको एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इन अपकमिंग फिल्म्स को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. तो आइए बताते हैं 2024 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट.
श्रीकांत (Srikanth)
तुषार हीरानंदानी की फिल्म श्रीकांत 10 मई 2024 को रिलीज हो गई है. राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म में ज्योतिका, शरद केलकर और अलाया एफ जैसे बेहतरीन किरदार देखने को मिल जाएंगे. श्रीकांत इंडस्ट्रलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक फिल्म है. 2 घण्टे 14 मिनट की यह फिल्म आपके जिंदगी जीने के मायने बदल देगी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक जन्म से अंधा लड़का काफी मुश्किलों को सामना करने के बाद अपने सपनो को पूरा करता है.
मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr And Mrs Mahi)
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर मिस्टर एंड मिसेज माही सिनेमाघरों में 31 मई 2024 को दस्तक देगी. इसका डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है. यह फिल्म भारत के चहिते क्रिकेट प्लेयर एमएस धोनी की कहानी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
Read Also-IMDb Highest Rated Web Series: इन वेब सीरीज को अब तक नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर जरूर करें एंजॉय
छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan)
छोटा भीम हर किसी का पसंदीदा कार्टून करैक्टर है. ऐसे में डायरेक्टर राजीव चिलाका इसी बात को ध्यान में रखते हुए 31 मई 2024 को छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान ला रहे हैं. जिसमें आपको मकरंद पांडेय और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
चंदू चैंपियन (Chandu Champion)
डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को रिलीज होगी. स्पोर्ट्स ड्रामा में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Read Also- Bastar: The Naxal Story OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी अदा शर्मा की बस्तर, अभी नोट कर लें डेट-टाइम
इमरजेंसी
कंगना रनौत और अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म इंदिरा गांधी की एक बायोपिक फिल्म है. फिल्म 1975 में लगे पूरे भारत में इमरजेंसी का दृश्य दर्शाता है.
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
नाग आश्विन की अपकमिंग फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वथामा का किरदार निभाने वाले हैं.
Read Also- Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा
रिपोर्ट- शीतल दुबे