Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBollywood Latest:  फरहान अख्तर ने बताया क्यों रणवीर सिंह बने डॉन 3 के...

Bollywood Latest:  फरहान अख्तर ने बताया क्यों रणवीर सिंह बने डॉन 3 के लिए सही चॉइस

फरहान अख्तर का बड़ा खुलासा: क्यों नहीं बने शाहरुख खान डॉन 3 का हिस्सा?

Bollywood Latest: फरहान अख्तर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों शाहरुख खान डॉन 3 में नजर नहीं आएंगे. फरहान ने बताया कि जब उन्होंने डॉन 3 के बारे में सोचना शुरू किया, तो सबसे पहले उनके दिमाग में शाहरुख खान का ही ख्याल आया. लेकिन फिर भी, दोनों के बीच कहानी को लेकर कोई सही डायरेक्शन नहीं मिल सकी. फरहान ने कहा, जब मैंने डॉन 3 बनाने के बारे में सोचा, तो मेरी पहली सोच शाहरुख खान के साथ कुछ लिखने की थी, लेकिन किसी तरह हम उस कहानी को सही तरीके से नहीं जोड़ सके. हम दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी.

डॉन के ओरिजिन की ओर लौटने का फैसला

शाहरुख खान के साथ यह प्रोजेक्ट न बन पाने की स्थिति में, फरहान अख्तर ने डॉन के ओरिजिन की तरफ लौटने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि आखिर क्या चीज़ डॉन को डॉन बनाती है? “मैंने सोचा कि चलो, मैं एक बार फिर से देखता हूं कि मुझे इस फिल्म के साथ क्या करना है. फिर मैंने वापस जाकर, डॉन की असलियत में थोड़ा और गहराई से जाने का सोचा. तब मुझे एहसास हुआ कि इसके लिए एक यंगर एक्टर की जरूरत है,” फरहान ने बताया.

Don 3

Also read: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में यामी गौतम कि धमाकेदार एंट्री, जानिए फिल्म की डिटेल्स

Also read:रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर की नई फिल्म में जुड़े अक्षय खन्ना, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग

रणवीर सिंह: नई डॉन के लिए एकदम सही चॉइस

डॉन के नए वर्ज़न के लिए फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को सबसे सही चॉइस माना. उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह ही वो सही आदमी थे, जो इस नए डॉन को पर्दे पर ला सकते थे.

सुभिता धुलिपाला की एंट्री: नया तड़का

डॉन 3 की चर्चा के बीच, सुभिता धुलिपाला के फिल्म में एक डांस नंबर करने की खबरें भी आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर ने सुभिता को एक आइटम सॉन्ग के लिए अप्रोच किया है, क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि सुभिता इस रोल को बेहतरीन तरीके से निभा पाएंगी.

शाहरुख खान की नई फिल्म और रणवीर की आने वाली प्रोजेक्ट्स

इस बीच, शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और ‘धुरंधर’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं.

Also read:रनवीर सिंह की एक और फिल्म हुईं डब्बा बंद, साउथ के इस निर्देशक ने शेयर की पूरी जानकारी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular