Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBollywood: किरण राव की 'लापता लेडीज' में जया के रोल के लिए...

Bollywood: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन

अहसास चन्ना भी थीं टॉप 2 में

Bollywood: फिल्म ‘लापता लेडीज’ में प्रतिभा रांटा के किरदार के लिए एक्ट्रेस अहसास चन्ना भी शॉर्टलिस्ट हुई थीं. हाल ही में ज़ूम के साथ एक इंटरव्यू में, कोटा फैक्ट्री की स्टार अहसास चन्ना ने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह प्रतिभा रांटा के किरदार के लिए टॉप 2 में थीं और उन्हें ऑडिशन के दौरान यह नहीं बताया गया था कि दूसरी एक्ट्रेस कौन थी, लेकिन वह मानती हैं कि वह प्रतिभा ही थीं क्योंकि अंत में वही किरदार निभाने का मौका उन्हें मिला.

आमिर खान ने लिया ऑडिशन

अहसास चन्ना ने खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक किरण राव से मुलाकात की और आमिर खान ने उनका ऑडिशन लिया. अहसास ने कहा, “मेरे लिये वो एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था और मुझे लगता है हर एक्टर को ये फीलिंग एसई गुजरना चाहिए.” जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस मौके को खोने से दुखी थीं, तो अहसास ने कहा कि ऐसे मामलों में हर किसी का दिल टूटता है, लेकिन जब वह देखती हैं कि कोई सामान्य पृष्ठभूमि से आकर बड़ा मुकाम हासिल करता है, तो यह उन्हें प्रेरणा देता है.

Ahsaas channa

Also read:सिर्फ रीमेक ही नहीं… बॉलीवुड में नई कहानियों पर भी बनती है फिल्म, इस साल की इन 2 मूवीज ने दर्शकों के जीते दिल

Also read:मलयालम फिल्मों का एक और धमाका ‘आदुजीविथम -द गोट लाइफ’…. सपनों और संघर्ष की कहानी… जानिए क्यों देखनी चाहिए इस वीकेंड

‘लापता लेडीज’ की और जानकारी

किरण राव द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कहानी खोई हुई दुल्हनों के बारे में है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Lapaata Ladies
Lapaata ladies

फिल्म का प्रीमियर 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में किया गया था, जहां इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है.

Also read:क्या आप भी एक रोमांचक थ्रिलर मूवी के शोकिन हैं….जानिए हॉट स्टार पर कौन-कौन सी फिल्में आपको चौंका देंगी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular