Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentShraddha Kapoor के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से होगी शादी? Stree 2 के...

Shraddha Kapoor के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से होगी शादी? Stree 2 के ट्रेलर लॉन्च पर बोली ये बात

श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. दर्शक लंबे वक्त से ट्रेलर की राह देख रहे थे. 18 जुलाई को एक ग्रैंड इवेंट में ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इसने आते ही फैंस के बीच धूम मचा दी है, अब सभी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में श्रद्धा कपूर ने फिल्म के बारे में कई बातें साझा कीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान शादी से जुड़े सवाल पर गया.

श्रद्धा कपूर पिछले काफी समय से स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. कुछ हफ्ते पहले जून में उन्होंने अपना रिलेशनशिप पब्लिक कर दिया था. ऐसे में अब उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. जिसका सामना एक्ट्रेस ट्रेलर लॉन्च में भी करना पड़ा, लेकिन एक्ट्रेस ने चालाकी भरा जवाब दिया.

शादी कर रही है श्रद्धा?

‘स्त्री 2‘ के ट्रेलर लॉन्च पर श्रद्धा कपूर ने रेड कलर की साड़ी पहनी और इवेंट में ग्लैमरस मेकअप और लंबी चोटी के साथ बहुत खूबसूरत दिखीं. इस मौके पर उनसे उनके रिश्ते और शादी के बारे में सवाल पूछे गए, जिसका वे बहुत ही मजेदार जवाब देते हुए कहा, “वो स्त्री है, जब उसका मन होगा वो तब शादी करेगा.”

श्रद्धा-राहुल का रिश्ता

श्रद्धा कपूर के इस जवाब ने सभी को हंसा दिया और उनके इस सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ हो रही है. श्रद्धा और राहुल मोदी के रिश्ते की चर्चा पिछले कुछ समय से हो रही है, लेकिन दोनों हमेशा खुद को मीडिया की नजरों से बचाया और अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद किया है.

‘स्त्री 2’ कैसी है?

‘स्त्री 2’ के ट्रेलर की बात करें, तो ये एंटरटेनिंग हैं. फिल्म में इस बार प्रेत सिरकटे का आतंक देखने को मिलेगा, जिससे चंदेरी निवासियों को जूझना पड़ेगा. कहानी में एक और ट्विस्ट है कि इस बार श्रद्धा कपूर स्त्री बनकर परेशान नहीं, बल्कि लोगों की रक्षा करते नजर आएंगी. फिल्म सिरकटे और स्त्री एक- दूसरे के आमने- सामने होंगे. 

Also Read- Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

Also Read- Stree 2 Trailer: इस बार चंदेरी में होगा सरकटे भूत का आंतक, स्त्री करेगी मदद, देखें राजकुमार राव की फिल्म का धांसू ट्रेलर



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular