Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessBingo Rockanjali: इस दशहरा में कोलकाता में बिंगो रॉकांजलि की धूम

Bingo Rockanjali: इस दशहरा में कोलकाता में बिंगो रॉकांजलि की धूम

Bingo Rockanjali: देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी की सहयोगी कंपनी आईटीसी फूड्स ने इस साल के दशहरा के लिए बिंगो रॉकांजलि को लॉन्च कर दिया है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के प्रसिद्ध छह और झारखंड के जमशेदपुर के पंडालों में इस साल के दशहरा में बंगाली रॉक म्यूजिक का जादू दिखेगा. इस बाबत ब्रांड ने एक प्रतियोगिता ‘रॉकांजलि’ का आयोजन किया है, जिसमें लगातार छह दिनों तक लोग लाइव कॉन्सर्ट का लुत्फ उठा सकेंगे.

कॉलेजों के लिए बिंगो रॉकांजलि प्रतियोगिता

इस अवसर पर कंपनी ने पूजा स्पेशल सांग ‘रॉकांजलि’ भी रिलीज किया, जिसे कैक्टस के सिद्धार्थ शंकर रॉय (सिद्धू) और अविजित बर्मन (पोटा), लक्खिछरा के गौरव चटर्जी (गाबू) और चंद्रबिंदु के अनिंद्य चटर्जी ने गाया है. आईटीसी फूड्स ने अपने मुख्य उपभोक्ताओं को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने के लिए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है, जिसमें कोलकाता के कॉलेजों के 120 से अधिक छात्रों से प्रविष्टियां प्राप्त हुईं हैं. प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले युवाओं को कोलकाता के प्रमुख 15 रॉक बैंड में शामिल होने का मौका मिलेगा.

कॉन्सर्ट ऑन व्हील्स का उठा सकेंगे लुत्फ

दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता में पहली बार बिंगो टेढ़े-मेढ़े की ओर से ‘रॉकांजलि पूजा टूर’ के तहत ‘कॉन्सर्ट ऑन व्हील्स’ का आयोजन किया जा रहा है. लगातार छह दिनों तक चलने वाले इस टूर में शहर के प्रसिद्ध छह पंडालों में लाइव बांग्ला रॉक की छटा बिखरेगी. बांग्ला रॉक में रूचि रखने वाले युवा इसमें भाग लेंगे. चतुर्थी से नवमी तक लगातार यह कॉन्सर्ट चलेगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे.

इसे भी पढ़ें: एसबीआई की ये दो स्पेशल एफडी स्कीम्स बना रही करोड़पति, सीनियर सिटीजन को ज्यादा रिटर्न

15 प्रमुख बैंड में शामिल होने का मिलेगा मौका

आईटीसी फूड्स के स्नैक्स, नूडल्स और पास्ता के उपाध्यक्ष और मार्केटिंग प्रमुख सुरेश चंद ने थीम सांग के बारे में कहा कि ‘रॉकांजलि’ से हम बंगाली रॉक संगीत की समृद्ध विरासत को सम्मान दे रहे हैं. यह रॉक संगीत की दुनिया में उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा. इस अवसर पर चंद्रबिंदु के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अनिंद्य चटर्जी ने कहा कि बंगाली रॉक हमेशा से ही लोगों की भावनाओं से ओत-प्रोत रहा है. बिंगो टेढ़े-मेढ़े के रॉकांजलि के जरिए हमलोग ऐसे प्रशंसकों और 50 साल से इसे जीवित रखने वाले कलाकारों को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. यह पहल आने वाले रॉक जॉनर के संगीतकारों और गीतकारों के लिए प्रवेश द्वार है.

इसे भी पढ़ें: 70 साल के बुजुर्गों के हेल्थ की गारंटी है Ayushman Bharat स्कीम, ऐसे बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular