Friday, November 15, 2024
HomeHealthBihar Lame Fever : बिहार में मिला लंगड़े बुखार का नया वेरिएंट,...

Bihar Lame Fever : बिहार में मिला लंगड़े बुखार का नया वेरिएंट, लक्षण जान हो जाएंगे शाॅक

Bihar Lame Fever : बिहार राज्य की राजधानी पटना में लंगड़ा बुखार का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पटना के अस्पतालों एवं क्लिनिको में आने वाले बुखार के मरीजों में से 20 से 25 प्रतिशत लोगों में लंगड़ा बुखार के लक्षण देखने को मिले हैं. इस बढ़ते संक्रमण ने चिकित्सकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है. मरीजों ने पैरों में तेज दर्द, जोड़ों और एडियों में सूजन के कारण दर्द और सीधे चलने में दिक्कत जैसे लक्षणों के होने की शिकायत की है. चिकित्सकों के अनुसार हैरानी की बात यह है कि इन मरीजों की जांच में ना डेंगू की पुष्टि हो पा रही है और ना ही चिकनगुनिया.

Bihar Lame Fever : लंगड़ा बुखार के लक्षण

चिकित्सकों ने इस बुखार के लक्षणों के चलते और किसी अन्य बीमारी की पुष्टि न होने के कारण इस को एक नया नाम दिया है, लंगड़ा बुखार. पीड़ितों में बुखार के अलग-अलग लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. जांच में मच्छर जनित बीमारी या फिर टाइफाइड जैसे किसी भी रोग की पुष्टि नहीं हो पा रही है और मरीज को तेज बुखार के साथ, पैर में दर्द एवं सूजन की शिकायत हो रही है. मरीज को चलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और वह लंगड़ा कर चल रहे हैं.

Bihar Lame Fever : ठीक हिने के बाद भी हो रही चलने में दिक्कत

इस बीमारी में डेंगू और चिकनगुनिया के कुछ लक्षण दिख रहे हैं लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो पा रही है और यह भी चिकनगुनिया की तरह लोगों को काफी समय तक परेशान कर रहा है. हालत ऐसी है कि संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी मरीज 10 से 15 दिन तक ठीक से चलने में असमर्थ है.

Bihar Lame Fever : इतने इलाकों में जारी वार्निंग

पटना में पिछले एक हफ्ते के अंदर आए बुखार पीड़ित हर दूसरे मरीज में लंगड़े बुखार के लक्षण दिख रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि यह बुखार शहर के उन्हें इलाकों में ज्यादा फैल है जहां डेंगू के मरीज भी लगातार देखने को मिल रहे हैं. इलाकों में है लोहानीपुर, कदमकुआं, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, चित्रगुप्त नगर, अशोक नगर, दीघा, सिपारा, न्यू पाटलिपुत्र, जयप्रकाश नगर, और पीसी कॉलोनी शामिल है.

Bihar Lame Fever : चिकित्सकों की बढ़ी चिंता

इन मोहल्ले से दर्जनों केसेस मिले हैं, चिकित्सकों के लिए यह नया संक्रमण एक चिंताजनक विषय बनता जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार जिस स्पीड से यह संक्रमण फैल रहा है, यह कहना काफी मुश्किल हो चुका है कि आने वाले दिनों में यह संक्रमण कितने इलाकों को प्रभावित करेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular