Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss OTT 3: क्या बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी...

Bigg Boss OTT 3: क्या बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी शिवांगी जोशी

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर तरफ चर्चा में है. लोग इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सबसे अच्छे रियलिटी टीवी शो में से एक है. पहला सीजन जहां दिव्या अग्रवाल ने जीता था, वहीं एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम किया था. अब सीजन 3, 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. हालांकि रियालिटी शो में इस बार सलमान खान होस्ट के तौर पर नहीं दिखेंगे. जी हां अनिल कपूर ने उन्हें रिप्लेस किया है. इस बार अनिल कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. उनका धमाकेदार प्रोमो आउट हो गया है. शो में भाग लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब इसमें शिवांगी जोशी का नाम भी जुड़ गया है.

ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस ओटीटी 3 का बन सकते हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तनुश्री दत्ता, अहाना देओल, त्रिशला दत्त, भाव्या गांधी, उशमे चक्रवर्ती, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, शीजान खान, अनुषा दांडेकर, हर्षद चोपड़ा जैसे स्टार्स को रियालिटी शो में भाग लेने का ऑफर मिला है. लेकिन मेकर्स की ओर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है. अनुषा ने हाल ही में शो के लिए संपर्क किए जाने से इनकार किया और इसे फर्जी खबर बताया.

Also Read-Bigg Boss OTT 3: इंतजार खत्म… इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया गेम, कंटेस्टेंट की लड़ाई आपको करेगी एंटरटेन

Also Read- Bigg Boss OTT 3 इस दिन से हो रहा शुरू, जानें कब और कहां देख सकेंगे रियलिटी शो

Also Read- Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो आउट, सलमान खान नहीं, बल्कि यह स्टार इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की लगाएगा क्लास

क्या शिवांगी जोड़ी बिग बॉस ओटीटी 3 में लेंगी हिस्सा
बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार शिवांगी जोशी का नाम भी सामने आया था. अब अभिनेत्री ने इसपर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बात की. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें रियलिटी टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है. शिवांगी ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन अपनी हरकतों से बता दिया कि वह शो नहीं कर रही हैं.

अनिल कपूर ने होस्टिंग को लेकर कही थी ये बात
अनिल कपूर ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में होस्ट के रूप में शामिल होने को लेकर अपना उत्साह शेयर किया था. उन्होंने कहा कि वह और बिग बॉस ओटीटी एक ड्रीम टीम हैं. उन्होंने कहा, “हम दोनों दिल से जवान हैं. लोग अक्सर कहते हैं – मजाक में – कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस सचमुच एवरग्रीन है.”

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम शहजादा धामी क्या प्रतीक्षा होनमुखे को कर रहे हैं डेट, एक्टर बोले- हमारा बॉन्ड काफी…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular