Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss OTT 3 से इन 2 पॉपुलर कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Bigg Boss OTT 3 से इन 2 पॉपुलर कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अपने फिनाले के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 2 अगस्त को होने वाला है. हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारुकी को घर के अंदर जाते हुए स्पॉट किया गया. उन्होंने घरवालों को जमकर रोस्ट किया और उन्हें सच का आइना दिखाया. अब खबर आ रही है कि बिग बॉस ने फिनाले से पहले डबल एविक्शन कर दर्शकों को चौंका दिया है. आइए जानते हैं कि कौन घर से बेघर हुआ है. एविक्शन को लेकर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने भी क्रिप्टिक पोस्ट किया है.

क्या लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से हो गए हैं बेघर

द खबरी ने बीते दिनों एक ट्वीट किया, जिसमें कहा कि ‘एक्सक्लूसिव और कंफर्म लव कटारिया और अरमान मलिक को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है. इस ट्वीट को देखकर फैंस परेशान हो गए. उन्होंने रियालिटी शो को पक्षपाती कहा. इधर एल्विश ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “वोट से नहीं निकल पाये?” रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमिनेशन दर्शकों के वोटों पर आधारित नहीं था, बल्कि घर में कोई टास्क रखा गया था.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: सना मकबुल पर सवाल उठने पर नैजी गुस्से से हुए लाल, बोले-ऐसे नही…

Also Read- Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट कभी सड़कों पर बांटा करता था पर्चे, आज जबरदस्त गेम से दर्शकों का बना फेवरेट

Also Read- Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने किया ये ख़ुलासा, बोले- मुझे ट्रॉफी से ज़्यादा…

लवकेश और अरमान के एलिमिनेशन न्यूज पर फैंस ने किया ये कमेंट

लवकेश और अरमान के एलिमिनेशन न्यूज पर फैंस ने अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, “कटारिया से बहुत प्यार है???? अभी JioCinema ऐप डिलीट कर रहा हूं… सब कुछ फर्जी है…” एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “नहीं, बिल्कुल नहीं! इसका मतलब है कि सना मकबुल या रणवीर शौरी में से कोई एक विजेता होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”अरमान और कटारिया काफी मजबूत थे, इसलिए उन्हें अलग तरीके से एलिमिनेट किया गया है.”

ग्रैंड फिनाले और टॉप 5 फाइनलिस्ट

लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन के साथ, शो को अब सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. जिसमें रणवीर शौरी, सना मकबुल, नैजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव शामिल है. बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले इस वीकेंड होने वाला है. ये रियालिटी शो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है. दर्शक इसे 24×7 एंजॉय कर सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले और दूसरे सीजन को करण जौहर और सलमान खान ने होस्ट किया, जबकि अनिल कपूर तीसरे सीजन के होस्ट हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रीमियर 21 जून को हुआ था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Bigg Boss OTT 3: मिल गए 3 फाइनलिस्ट, लेकिन आखिरी नॉमिनेशन में फंस गए घर के ये 4 प्रतियोगी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular