Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट है सबसे अमीर

Bigg Boss OTT 3 का ये कंटेस्टेंट है सबसे अमीर

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर की ओर से होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी 3 जबसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है तब से फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. इस बार के सीजन में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ शो में धमाल मचाने के लिए पहुंचे थे. जहां कृतिका अभी भी गेम में बनी हुई हैं, वहीं पायल एलिमिनेट हो चुकी हैं. हाल ही में, वीकेंड का वार एपिसोड में हमने देखा कि अरमान ने टिकटॉकर विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि विशाल ने उनकी दूसरी पत्नी पर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. आज हम आपको अरमान मलिक के नेटवर्थ के बारे में बताएंगे, वो बीबी हाउस के सबसे पैसे वाले कंटेस्टेंट में से एक हैं.

अरमान मलिक के पास के करोड़ों की संपत्ति

अरमान मलिक न केवल अपने गेमप्ले से बल्कि अपनी अच्छी-खासी नेट वर्थ से भी धूम मचा रहे हैं, जिससे वह बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस में सबसे अमीर प्रतियोगी बन गए हैं. सिद्धार्थ कन्नन के शो पर यूट्यूबर अरमान ने अपनी सफलता और नेटवर्थ का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उनकी कुल संपत्ति 100-200 करोड़ रुपये के बीच है, जिसमें 10 फ्लैट हैं, 4 उनके परिवार के लिए और 6 उनके टीम मेंबर्स के लिए.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जड़ा थप्पड़, पत्नी कृतिका पर किया था कमेंट

Also Read- Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल और नेजी की दोस्ती पर क्यों भड़के अनिल कपूर, इस वजह से उतरा सना का चेहरा

Also Read- Bigg Boss OTT 3: शो में स्वैग से एंट्री लेंगे ये 2 हैंडसम हंक, नाम जान फीमेल फैंस के दिल में बज उठेंगी घंटियां

अरमान मलिक ने काफी कम समय में हासिल की पॉपुलैरिटी

उन्होंने यूट्यूब पर महज 2.5 साल में ही शोहरत और दौलत हासिल कर ली है. उनके चैनल मलिक व्लॉग्स पर 7.61 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं फैमिली फिटनेस पर 15 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनका परिवार चिरायु पायल मलिक, मलिक फैमिली व्लॉग्स, नंबर 1 रिकॉर्ड्स, मलिक किड्स और मलिक फिटनेस व्लॉग जैसे चैनलों पर भी एक्टिव है. उनके पास चंडीगढ़ में फार्म भी है, जिसमें पशु की सेवा की जाती है.

अरमान मलिक का कार कलेक्शन

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 प्रतियोगी के पास एक फॉर्च्यूनर, एक महिंद्रा एचयूवी और एक स्कॉर्पियो है. इसके अलावा, उन्होंने कथित तौर पर अपने बेटे चीकू को स्कूल जाने के लिए लिए एक ऑडी गिफ्ट में दी. उनके पास दो बॉडीगार्ड भी है. इससे पहले अरमान मलिक ने अपने स्ट्रगल लाइफ को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि कोविड के समय उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे और 11 लाख का लोन भी लिया हुआ था. हालांकि टिकटॉक आने के बाद लोग उनको पसंद करने लगे.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: विशाल को थप्पड़ मारकर भी सेफ हो गए अरमान, लेकिन अनिल कपूर ने दी सजा, जिससे यूट्यूबर की बढ़ गई टेंशन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular