Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss 18: 'मेरे ऊपर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए...', शो...

Bigg Boss 18: ‘मेरे ऊपर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए…’, शो के दौरान ऐसा क्यों कहा सलमान खान ने?

Bigg Boss 18: सलमान खान के करीबी दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने कर दी. उसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी. हालांकि एक्टर ने कड़ी सुरक्षा के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने शुक्रवार को वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड की शूटिंग की. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो अविनाश के गलत बर्ताव को लेकर उनपर भड़कते दिखे. एक्टर कहते हैं, मेरे पर भी बहुत सारे लांछन लगाए गए है. ‘मैं जानता हूं कि मेरे माता-पिता किस स्थिति से गुजरते हैं. उसके बाद एक्टर अरफीन खान से कहते हैं, आपके प्रोफेशन में सिखाया नहीं जाता कि दूसरों की बात सुनें. अरफीन कहते हैं नहीं. इसके बाद सलमान उनसे कहते हैं, आप करते क्या हो. किसी को बात करने देते नहीं, तो उससे आप सीखोगे क्या. हमारी वो सोच है ही नहीं और इसलिए आपको हमारे सोच की लेवल पर उतरना होगा. आप तो सातवें आसमान पर हो वो ज्ञान लेकर बैठे हो. मतलब आप तो सिर्फ भगवानों से बात कर सकते हो. आप तो विद्वान लोग है यार, बाकी सब तो बेवकूफ है और उसमें मैं भी शामिल हूं. सलमान खान की बातें सुनकर घरवालों के होश उड़ जाते हैं.

Also Read- सलमान खान की Ex गर्लफ्रेंड ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम भेजा डायरेक्ट मैसेज, बोलीं- ये आपके फायदे की ही बात है…

Also Read- Baba Siddique की हत्या पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी इस घटना से…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular