Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss 18: घर की तस्वीरे आई सामने, सुंदर और आलीशान दिख...

Bigg Boss 18: घर की तस्वीरे आई सामने, सुंदर और आलीशान दिख रहा है सेट, शो में होगी yrkhh एक्टर की एंट्री

बिग बॉस 18 की शुरुआत में धमाल

Bigg Boss 18 का ग्रैंड प्रीमियर बस होने वाला है. 6 अक्टूबर से ये मस्ती भरा शो शुरू होगा, और हर बार की तरह इस बार भी होस्ट करेंगे सुपरस्टार सलमान खान. शो का थीम है ‘टाइम का तांडव ‘, जिसमें बीता, आज और आने वाले कल का तड़का मिलेगा. इस बार के कंटेस्टेंट्स की एंट्री और उनकी मस्ती का इंतज़ार सभी को है.

बिग बॉस 18 का घर होगा बहुत खास

बिग बॉस 18 का घर हमेशा की तरह लग्जरी होगा, लेकिन इस बार का डिजाइन एकदम हटके है. शो के सेट ओमंग कुमार ने इसे गुफा जैसा लुक दिया है, जिससे ये ‘टाइम का तांडव ‘ थीम को पूरी तरह से मैच करता है. घर की डेकोरेशन टाइम ट्रैवल वाली वाइब देगी, जो इस सीजन को और मजेदार बना देगा.

Bigg boss 18

एंट्री होगी कुछ अलग

बिग बॉस 18 के घर में एंट्री से ही फन शुरू हो जाएगा. जैसे ही आप घर में एंटर करेंगे, आपको एक बड़ा घोड़ा दिखेगा जो बिग बॉस 17 की तरह शो में एडवेंचर और थ्रिल लेकर आएगा.

जेल का वापसी

इस बार फिर से बिग बॉस 18 के घर में जेल का कांसेप्ट है. यहां कंटेस्टेंट्स को मस्ती करते-करते सजा भी मिल सकती है. लेकिन एक ट्विस्ट है, इस बार कैप्टन के लिए अलग से रूम नहीं रखा गया है. यानी, सभी के लिए बराबरी का खेल होगा.

सीक्रेट रूम्स और ट्विस्ट

घर के अंदर कुछ सीक्रेट रूम्स भी होंगे, जिनका खुलासा धीरे-धीरे शो में होगा. ये रूम्स कंटेस्टेंट्स की लाइफ में ड्रामा और ट्विस्ट लाएंगे, जिससे शो का मजा डबल हो जाएगा.

शो में होगी yrkhh एक्टर की एंट्री

हाल ही में शो का एक प्रोमो आउट हुआ है जिसमे यह रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर रह चुके शहजादा धामी नजर आ रहे है, अब देखना दिलचस्प होगा की वो शो में क्या फ्लेवर लेके आते है.

घर का अनोखा डिजाइन

बिग बॉस 18 का ये घर अपने गुफा जैसे डिजाइन के कारण बेहद अलग है. यहां हर जगह आपको टाइम के अलग-अलग फेज का अहसास होगा. दर्शक यहां बीते हुए समय और भविष्य का गेम देखेंगे, जो शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाएगा.

Also read:Bigg Boss 18: बार-बार बिग बॉस का ऑफर रिजेक्ट करने के बाद एक्टर ने दी हा, टीवी पर कर चुके है राज

Also read:बिग बॉस 18 की हाइस्ट पेड कंटेस्टेंट होंगी निया, जानिए कितनी होगी एक दिन की फीस

Also read:Bigg Boss 18: भूमि पेडनेकर की बधाई दो को स्टार क्या बनेगी इस सीजन का हिस्सा, गंगूबाई में भी कर चुकी है काम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular