Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग...

Bigg Boss 18: सलमान खान इस सीजन के बाद नहीं करेंगे बिग बॉस की होस्टिंग, बोले- मुश्किल लग रहा…

Bigg Boss 18: जिस वक्त का हर किसी को इंतजार था, फाइनली वो घड़ी आ गई है, बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हालांकि इस बार भाईजान ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने टेकओवर किया. उन्होंने दर्शकों को घर की झलक दिखाई और बताया कि आने वाले दिनों में प्रतियोगी कहां बैठकर रणनीति बनाएंगे, कहां वो लड़ाई करेंगे और गेम प्लान के लिए लड़ेंगे. बाद में सलमान खान स्वैग से एंट्री करते हैं.

क्या बिग बॉस 18 के बाद सलमान खान छोड़ देंगे होस्टिंग

हालांकि एक्टर ने अपने कुछ शब्द से फैंस को चिंता में डाल दिया है. बिग बॉस ने जहां भाईजान का स्वागत किया और कहा कि सलमान आप रियालिटी शो में 15 साल पूरे कीजिए. जिसके बाद एक्टर ने कहा, ये नहीं हो सकता, मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वनवास भी 14 सालों का होता है. ऐसे में फैंस को ये चिंता सता रही है. एक यूजर ने कहा, ”सलमान खान नहीं तो बिग बॉस नहीं.”

सलमान खान का दिखाया गया AI वर्जन

इसके बाद सलमान खान को उनके AI वर्जन दिखाया गया, जिसमें उनके जवानी और बुढ़ापे के दिनों को दिखाया गया. जब एआई-जनरेटेड युवा सलमान खान ने होस्ट से पूछा कि वह कहां हैं, तो अभिनेता ने जवाब दिया, “कन्फेशन रूम”. एआई-जनरेटेड ने फिर पूछा, “अब कौनसा कन्फेशन दे रहा है? क्या लफड़ा किया तूने? चिढ़े हुए सलमान ने कहा, “रुक यार.. ना मैंने कुछ किया है, ना तूने कुछ किया था. मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ ऐसा होने वाला है.”

Also Read- Bigg Boss 18: लास्ट मोमेंट पर Nia Sharma ने झाड़ा ‘बिग बॉस’ शो से पल्ला, तो सोशल मीडिया पर…

Also Read- Bigg Boss 18 Salman Khan Fees: जानिए बिग बॉस के लिए सलमान खान कितना फीस लेते हैं?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular