Monday, December 16, 2024
HomeWorldBig Accident: नाइजीरिया बड़ा हादसा, पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों...

Big Accident: नाइजीरिया बड़ा हादसा, पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से 94 लोगों की मौत, nigeria tanker explosion

Big Accident: नाइजीरिया में बड़ा हादसा हुआ है. जिगावा राज्य में एक पेट्रोल टैंकर के पलट गया. टैंकर पलटने के बाद उसमें से तेल रिसाव होने लगा. बड़ा संख्या में लोग तेल लेने के लिए टैंकर के पास जमा हो गये. इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया. धमाके में 94 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

तेल टैंकर में हुआ जोरदार विस्फोट

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि जब तेल टैंकर पलटा तो कई लोग उससे तेल चुराने के लिए टैंकर की ओर दौड़े. घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि टैंकर से अचानक चालक का नियंत्रण हट गया. जिससे वाहन पलट गया. उससे तेल रिसाव होने लगा. विस्फोट उस समय हुआ जब टैंकर से लोग तेल चुरा रहे थे.

हादसे में गई 94 लोगों की जान

पुलिस ने यह भी कहा कि तेल रिसाव के कारण टैंकर में विस्फोट हुआ, इसके बाद पूरे टैंकर में आग लग गई. धमाके में आग के कारण 94 लोगों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में कुछ को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि 94 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: PM Modi Gift: बनारस में गंगा नदी पर 2,642 करोड़ की लागत से बनेगा ब्रिज, ट्रेन के साथ दौड़ेंगी कारें

Nayab Singh Saini होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, कल होगा CM Oath Ceremony, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular