Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Box Office: 34 दिन में क्या हुआ कार्तिक...

Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Box Office: 34 दिन में क्या हुआ कार्तिक की फिल्म का हाल, जानें अब तक की टोटल कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Box Office: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने दीवाली के मौके पर जबरदस्त शुरुआत की थी. फिल्म को फैन्स से काफी प्यार मिला और इसने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई शुरू कर दी थी. यह फिल्म दर्शकों को डराने और हंसाने में सफल रही, जिससे यह फेस्टिवल सीज़न की परफेक्ट रिलीज बन गई.

पुष्पा 2 के बीच भी टिकी रही फिल्म

हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में आई, जिसने हिंदी बेल्ट समेत पूरे भारत में काफी सारी स्क्रीन अपने कब्जे में ली. इसके बावजूद, भूल भुलैया 3 ने अपनी जगह बनाए रखी और अपनी कमाई को जारी रखा.

Bhool bhulaiyaa 3

34 दिनों में कमाई का पूरा लेखा-जोखा

भूल भुलैया 3 ने 34 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹281.20 करोड़ नेट का कलेक्शन किया है. टैक्स सहित, इंडिया ग्रॉस कलेक्शन ₹331.81 करोड़ तक पहुंच गया है. ओवरसीज मार्केट में फिल्म को थोड़ी धीमी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन वहां भी ₹88.98 करोड़ ग्रॉस की कमाई हुई. कुल मिलाकर, फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹420.79 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो इसे साल की बड़ी हिट्स में शामिल करता है.

कमाई का ब्रेकडाउन

इंडिया नेट: ₹281.20 करोड़

इंडिया ग्रॉस: ₹331.81 करोड़

ओवरसीज ग्रॉस: ₹88.98 करोड़

वर्ल्डवाइड ग्रॉस: ₹420.79 करोड़

फिल्म की सफलता के पीछे कारण

फिल्म की कहानी, कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस और शानदार कॉमिक टाइमिंग इसके बड़े आकर्षण रहे. इसके अलावा, फिल्म का सस्पेंस और म्यूजिक ने भी दर्शकों को बांधे रखा. पुष्पा 2 जैसे बड़े क्लैश के बावजूद, भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके रहकर साबित कर दिया कि कंटेंट ही किंग है.

फिल्म की मौजूदा स्थिति

34 दिन बाद भी फिल्म के कुछ शो सिनेमाघरों में जारी हैं, हालांकि इनकी संख्या अब कम हो गई है. वीकेंड पर कुछ शो में और इजाफा होने की संभावना है, जिससे फिल्म को थोड़ी और बढ़त मिल सकती है.

Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे

Also Read: Don 3: क्या विक्रांत मैसी निभाएंगे रणवीर सिंह के साथ डॉन में अपना रोल या छोड़ देंगे यह प्रोजेक्ट, जानें एक्टिंग ब्रेक का असली कारण



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular