Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मैं वो हूं, जिसे भूतों से डर नहीं...

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मैं वो हूं, जिसे भूतों से डर नहीं लगता… भूल-भूलैया 3 का धांसू ट्रेलर आउट

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: रूह बाबा एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए वापस आ गए हैं… लेकिन उनके साथ मंजुलिका की भी एंट्री हुई है, लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट ये है, कि विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दोनों की खुद को मंजुलिका कह रही हैं. ‘भूल भुलैया 3’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आज मेकर्स की ओर से फाइनली रिलीज कर दिया गया है. पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 1 नवंबर यानी दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी टक्कर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से होगी.

भूल-भूलैया 3 का धांसू ट्रेलर आउट

3 मिनट 50 सेकेंड के ट्रेलर में हमें सबसे पहले राज महल का वो भूतिया गेट दिखता है, जिसके अंदर मंजुलिका की आत्मा केद रहती है. बाद में बैकग्राउंड एक वॉयसओवर सुनाई देता है, जिसमें कहा जाता है, रक्त घाट के इतिहास का वो काला सच. जहां सिंहासन की लालच में सदियां बीत गई, पर इस सिंहासन से जुड़ा अतीत आज भी जिंदा है. इस सीन के बाद मंजुलिका बनी विद्या बालन की एंट्री होती है.

कौन है असली मंजुलिका

कार्तिक आर्यन भूल-भूलैया 2 की तरह कॉमेडी करते हुए एंट्री करते हैं. जिसमें वो कहते हैं, मैं वो हूं, जिसे भूतों से डर नहीं लगता. उनकी और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री भी बड़े पर्दे पर कमाल की लग रही है. माधुरी दीक्षित की एंट्री काफी सरप्राइज वाली है, क्योंकि वह भी खुद को मंजुलिका ही कहती है. ट्रेलर में रहस्य, हास्य और पुरानी यादों का मिश्रण है.

भूल-भूलैया 3 के बारे में

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नेने जैसे कलाकार हैं. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन के साथ होगी. किसकी जीत होगी, यो तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular