Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: कार्तिक आर्यन के आगे फीकी पड़ी...

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: कार्तिक आर्यन के आगे फीकी पड़ी विद्या बालन की फीस, बाकी स्टार्स को मिले इतने करोड़

Bhool Bhulaiyaa 3 Star Cast Fees: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है. हर कोई हॉरर-कॉमेडी की रिलीज का इंतजार कर रहा है. मूवी दिवाली के मौके पर दस्तक देगी. हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया था. जिसमें कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रूप में वापस आए. वहीं विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर सबका दिल जीत लिया. इसके अलावा स्टारकास्ट में माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी हैं. अनीस बज्मी फिल्म के निर्देशक हैं और कथित तौर पर अभिनेताओं को मूवी के लिए भारी-भरकम फीस दी गई है.

भूल भुलैया 3 के लिए स्टारकास्ट को मिली कितनी फीस

लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन फिल्म के हाईएस्ट पेड अभिनेता हैं. रूह बाबा का किरदार निभाने वाले कार्तिक ने 45-50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. कथित तौर पर, भूल भुलैया 2 के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, लेकिन फिल्म की सुपर सफलता के साथ, उनकी फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने कथित तौर पर भूल भुलैया 3 के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति डिमरी ने फिल्म के लिए 80 लाख रुपये चार्ज किए हैं.

मंजुलिका को भूल-भूलैया 3 के लिए मिली इतनी फीस

विद्या बालन भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में ओजी मंजुलिका के रूप में लौट आई हैं. खबरों के मुताबिक, विद्या को अपने किरदार के लिए कथित तौर पर 8-10 करोड़ रुपये मिले थे. बॉलीवुड की धक-धक क्वीन अपने फैंस को डराने के लिए पूरी तरह तैयार है. माधुरी इस फ्रैंचाइजी में शामिल होने वाली लेटेस्ट अभिनेत्री हैं और कथित तौर पर उन्हें 5-8 करोड़ रुपये मिले हैं. राजपाल यादव, जो छोटे पंडित की भूमिका के लिए लोकप्रिय हैं, भूल-भूलैया 3 में अपने रोल के लिए 2-3 करोड़ रुपए कमाए.

कब रिलीज होगी भूल-भूलैया 3

भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से क्लैश के लिए पूरी तरह तैयार है. उस दिन दिवाली की छुट्टी है, ऐसे में दोनों ही फिल्म की ओपनिंग कमाल की हो सकती है. सिंघम अगेन के ट्रेलर को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने दो बड़ी फिल्मों के इस बड़े क्लैश पर बात की और कहा दिवाली की छुट्टी होने के कारण दोनों फिल्में चल सकती हैं और वह रोहित शेट्टी की फिल्म भी देखेंगे.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही ‘भूल भुलैया 3’ के क्लाइमैक्स का हो गया खुलासा, जानें कियारा आडवाणी से क्या है कनेक्शन

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: पिटबुल-दिलजीत के मोडिफाई वर्जन पर झूम उठेंगे आप, कार्तिक आर्यन का डांस देख फैंस बोले- उफ्फ


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular