Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने...

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

अक्षय कुमार ने दिया साफ जवाब

Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, और अब माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. परंतु इस फिल्म में सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या अक्षय कुमार, जो इस फ्रैंचाइज़ी के पहले पार्ट में डॉ. आदित्य ‘आदि’ श्रीवास्तव का किरदार निभा चुके हैं, फिल्म में नजर आएंगे?कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि अक्षय इस बार एक कैमियो रोल में दिख सकते हैं, लेकिन अब अक्षय ने खुद इस खबर पर से पर्दा हटा दिया है.

Akshay kumar

अक्षय कुमार का बयान

हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट किया कि वे ‘भूल भुलैया 3’ का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. ये पूरी तरह से फेक न्यूज है.” उनके इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार फैंस को डॉ. आदित्य का किरदार देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अक्षय ने यह भी कहा कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा ना बन पाने का अफसोस है.

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool bhulaiyaa 3

फिल्म की कहानी और रिलीज डेट

फिल्म का ट्रेलर 9 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ हुआ और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. फिल्म में इस बार विद्या बालन फिर से मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही हैं और उनके साथ माधुरी दीक्षित भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, जिससे फिल्म में डबल ट्विस्ट आने की उम्मीद है. फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी और इसका मुकाबला अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से होगा.

अक्षय की आने वाली फिल्में

हालांकि, अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया 3’ में नहीं हैं, लेकिन वे हॉरर जॉनर में अन्य फिल्में कर रहे हैं. वे 14 साल बाद ‘हेरा फेरी’ के निर्देशक प्रियदर्शन के साथ ‘भूत बंगला’ में काम कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा, यह भी अफवाह है कि अक्षय ‘स्त्री 3’ का भी हिस्सा हो सकते हैं, जहां वे विलेन के वंशज के रूप में नजर आएंगे.

स्टार कास्ट

भूल भुलैया 3‘ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और त्रिप्ती डिमरी जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में विजय राज, संजय मिश्रा और राजपाल यादव जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे 

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown: 3:50 सेकंड के ट्रेलर में मेकर्स ने बड़ी चालाकी से छुपा दिए ये राज, जानिए क्या है खास

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: दोनों फिल्मों के जबरदस्त ट्रेलर के बाद कौन सी फिल्म आगे, क्या होंगे ओपनिंग नंबर्स



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular