Friday, November 15, 2024
HomeEntertainmentभोजपुरी स्टार रितेश पांडे इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP...

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद तेज हुई सुगबुगाहट

भोजपुरी अभिनेताओं को इन दिनों राजनीति रास आने लगी है. यही वजह है कि एक के बाद एक भोजपुरी सितारे राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह जैसे कलाकारों के बाद अब भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे के भी सियासी गलियारों में कदम रखने की आहट सुनाई देने लगी है. दरअसल, रितेश पांडे मंगलवार को पटना स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की. जिसके बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.

भभुआ से लड़ सकते हैं चुनाव

दिलीप जायसवाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने रितेश पांडे से जब बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जो भी होगा जल्द आप लोगों को सब पता चल जाएगा. उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी है, हालांकि आगे जो भी होगा वो सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

पप्पू यादव के बयान पर दी टिप्पणी

इस दौरान जब रितेश पांडे से पप्पू यादव के लॉरेंस बिश्नोई पर किए गए ट्वीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्या वो इस देश में नहीं रहते हैं या नहीं, आप लोग जवाब दीजिए. उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए. हालांकि जो भी अनैतिक कार्य करता है उसका नेटवर्क तो ध्वस्त होना ही चाहिए. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने एक पोस्ट में लिखा था कि ये देश है या हिजड़ों की फौज, जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा.

इसे भी पढ़ें: Hajipur : पुलिसवालों को खुदकुशी की धमकी दे रही थी महिला, थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

भभुआ में खोला चुनावी दफ्तर

बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को रितेश पांडेय ने भभुआ में अपना एक चुनावी कार्यालय भी खोल दिया है. जिसे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत समझा जा सकता है. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि अगर वो चुनाव लड़ते हैं तो किसी पार्टी से लड़ेंगे या फिर निर्दलीय.

Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular