Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Song : ‘सौतिनिया के सड़िया’ गाने पर दिल हार बैठेंगे

Bhojpuri Song : ‘सौतिनिया के सड़िया’ गाने पर दिल हार बैठेंगे

Bhojpuri Song : भोजपुरी सुपर स्टार राकेश मिश्रा और अभिनेत्री श्यामली श्री का नया भोजपुरी गाना आया है- ‘सौतिनिया के सड़िया’. इस गाने में इन दोनों की केमेस्ट्री क्या खूब जमी है. रिलीज होने के साथ गाना वायरल हो रहा है. इस गाने को देसी लोटा एंटरटेनमेंट एंड शूट सॉल्यूशन द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसके निर्माता धुन बजा भोजपुरी हैं. गाने पर श्यामली श्री की दिलकश अदा की हर कोई तारीफ कर रहा है. जरा आप भी देखिए ये गाना –

गाना ‘सौतिनिया के सड़िया’ को लेकर राकेश मिश्रा कहते हैं कि हमने इसे बेहद खूबसूरती से बनाया है. उम्मीद करता हूं कि सबों को पसंद आयेगा. इस गाने में पहली बार उन्होंने खूबसूरत अदाकारा श्यामली श्री के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उन्होंने कहा कि श्यामली की अदाकारी भी कमाल की है. इस गाने के जरिये उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को दर्शकों के सामने रखा है.

Also Read : Bhojpuri Film : सास-बहू के रिश्ते पर बनी फिल्म ‘एक बहू ऐसी भी’ का ट्रेलर हुआ जारी

वहीं, श्यामली श्री ने कहा कि यह गाना मेरे लिए बेहद खास है. गाने में एक महिला की पीड़ा को दिखाया गया है, जब उसको ये पता चलता है कि उसके पीठ पीछे उसका पति किसी परायी स्त्री को साड़ी देकर आ रहा है, उस वक्त महिला पर क्या गुजरती है, इसी मन:स्थिति का गाने में चित्रण किया गया है. उम्मीद करती हूं कि यह गाना खास कर महिलाओं को बेहद पसंद आयेगा. गाने का मकसद सिर्फ मनोरंजन है.

बता दें कि ‘सौतिनिया के सड़िया’ गाने को राकेश मिश्रा ने आवाज दिया है और अपने अभिनय से भी इसे जीवंत बनाया है. गाने में उनके साथ शिल्पी राज की आवाज भी कमाल कर रही है. आजाद सिंह ने इस गाने के बोल लिखे हैं. संगीत विशाल सिंह ने दिया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में श्यामली श्री का प्रजेंस अद्भुत है. कोरियोग्राफर एमके गुप्ता हैं. डीओपी इमरान हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Also Read : Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मिशिर जी’ को अभी तक नहीं सुना तो क्या सुना!


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular