Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Song: नीलम गिरी की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाई गर्मी, शिल्पी...

Bhojpuri Song: नीलम गिरी की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाई गर्मी, शिल्पी राज के बेदर्दी बालम में पृथ्वी तिवारी संग मचाया तहलका

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट अभिनेत्री नीलम गिरी ने अपने नए गाने बेदर्दी बालम में अपने ग्लैमरस अंदाज से सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा दी है. शिल्पी राज की आवाज और पृथ्वी तिवारी के दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह गाना 2024 का ब्लॉकबस्टर बन चुका है. गाने में नीलम और पृथ्वी की जोड़ी ने ऐसी कैमिस्ट्री दिखाई है, जो दर्शकों को स्क्रीन से हटने नहीं दे रही है.

नीलम और पृथ्वी की धमाकेदार कैमिस्ट्री

बेदर्दी बालम में नीलम गिरी के डांस मूव्स और अदाओं ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. वहीं, पृथ्वी तिवारी ने भी अपने दमदार एक्टिंग से गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को बांधने में पूरी तरह से सफल रही है.

Bhojpuri song

शिल्पी राज की आवाज ने गाने में भरा जान

गाने को अपनी सुरीली आवाज देने वाली शिल्पी राज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी गायकी में जादू है. उनके गाने का हर एक शब्द सीधे दिल में उतरता है, और सोनू मिश्रा के बोल गाने को और भी खास बना देते हैं.

गाने की मेकिंग में छुपा मेहनत का राज

बेदर्दी बालम को आर्य शर्मा ने अपने दिलकश संगीत से सजाया है. गाने के डीओपी मुकेश, एडिटर सोम और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने इसे विजुअली शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टेकमी के लेबल तले बना यह गाना प्रोड्यूसर सोमित जीना की मेहनत और विजन को दर्शाता है.

नीलम गिरी और पृथ्वी तिवारी की प्रतिक्रिया

नीलम गिरी ने गाने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारा काम पसंद आएगा.” वहीं पृथ्वी तिवारी ने कहा, “शिल्पी राज के साथ काम करना शानदार अनुभव था, और इस गाने को दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा.”

Also Read:Bhojpuri Adda: अकांक्षा पुरी संग रिश्ते पर ट्रोल हुए खेसारी, पत्नी के झगड़ों पर दिया दिल छूने वाला जवाब

Also Read: Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी की धड़कनें बढ़ा रहीं डिंपल सिंह, अभी बतिया बा ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, लाखों ने देखा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular