Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Song : बरसात में मूड बना रहा है ‘मजा आई रसे...

Bhojpuri Song : बरसात में मूड बना रहा है ‘मजा आई रसे रसे

Bhojpuri Song : भोजपुरी गायिका किरण कश्यप का नया गाना ‘मजा आई रसे रसे’ रिलीज के साथ धूम मचा रहा है. इस गाने को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है. अपनी मधुर आवाज और दिलकश गानों के लिए लोकप्रिय गायिका किरण कश्यप ने इस गाने से एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. ‘मजा आई रसे रसे’ गाने में बेहतरीन म्यूजिक और खूबसूरत लोकेशंस की झलक भी देखी जा सकती है.

गाने के बोल और संगीत ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. गाने में भोजपुरी संगीत की मिठास के साथ-साथ आधुनिक म्यूजिक का भी तड़का आप महसूस करेंगे. यही वजह है कि यह गाना हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं और म्यूजिक के दीवाने इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि रिमझिम बरसात में इस गाने ने मूड ही बना दिया!

Bhojpuri song : रिमझिम बरसात में मूड बना रहा है किरण कश्यप का गाना ‘मजा आई रसे रसे 2

किरण कश्यप ने गाने की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. मैं अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं और वादा करती हूं कि भविष्य में भी ऐसे ही अच्छे गाने लेकर आती रहूंगी. किरण के इस गाने के म्यूजिक वीडियो में शिव देवनाथ और तृषा कमलकर ने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. गाने की लोकेशन और सिनेमाटोग्राफी भी जबरदस्त है.

Also Read : Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘हाथी लेबे घोड़ा लेबे’ यूट्यूब पर हिट, 80 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ फैंस बोले- “यही तो चाहिए था”

‘मजा आई रसे रसे’ गाने को लेकर संगीत प्रेमियों में जो उत्साह है, उसे देखकर साफ है कि यह गाना भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करेगा. गाने के गीतकार श्याम जी श्याम हैं. संगीतकार शुभम कुमार यादव हैं. कोरियोग्राफर और वीडियो निर्देशक संजय कोर्वे हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी सकील और रमेश नाथन हैं. वेशभूषा विद्या मौर्य और कार्यकारी निर्माता शिव देवनाथ हैं.

Also Read : Bhojpuri Song : राकेश मिश्रा का नया गाना ‘मिशिर जी’ को अभी तक नहीं सुना तो क्या सुना!


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular