वर्तमान में भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं, जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं, बल्कि यूट्यूब पर भी बहुत अच्छे व्यूज प्राप्त करती हैं. पिछले 10 साल से इस इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी प्रसिद्ध है. इन दोनों की फिल्में फैंस के बीच बहुत पसंदीदा हैं और उनका इंतजार बेसब्री से रहता है. यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से अधिक फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. चलिए, आपको बताते हैं उन 5 भोजपुरी फिल्मों के बारे में जो निरहुआ और आम्रपाली की सबसे लोकप्रिय फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के दिलों और दिमागों पर राज करती हैं.
1)निरहुआ हिंदुस्तानी 2
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ 2014 में रिलीज हुई थी, जिसने आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई. इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच से आम्रपाली का चयन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ भी 2017 में रिलीज हुई और यह फिल्म यूट्यूब पर 400 मिलियन से अधिक व्यूज प्राप्त कर चुकी है.
2) बॉर्डर
भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ ने 2018 में रिलीज होकर दर्शकों को अपनी कहानी और एक्शन से प्रभावित किया. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म के निर्देशक संतोष मिश्रा और निर्माता प्रवेश लाल यादव रहे. ‘बॉर्डर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की आमदनी की थी और यूट्यूब पर भी इसे 103 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
3) भोजपुरी फिल्म ‘राजा बाबू’ जो 2020 में रिलीज हुई थी, उसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इस फिल्म में निरहुआ, आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ शो से प्रेरित है और इसने दर्शकों को अपनी यादगार कहानी और एक्शन सीन्स से मंत्रमुग्ध कर दिया था. ‘राजा बाबू’ को यूट्यूब पर 13 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
4) पटना से पाकिस्तान
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तान पर आधारित कई फिल्में हैं, जिनमें से एक फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ भी शामिल है. इस फिल्म में निरहुआ, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने मुख्य भूमिकाओं में काम किया था. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि निरहुआ कैसे काजल की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं, जहां उन्हें आम्रपाली दुबे से मिलती है. इसके बाद उनकी लव स्टोरी की कहानी शुरू होती है.
5) निरहुआ रिक्शावाला
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म में एक शहर की लड़की की जीवन की कहानी को गांव के वातावरण में डाला गया था. फिल्म की कहानी उसके बदलते जीवन को बहुत ही रोमांचक ढंग से दिखाती है. इसे यूट्यूब पर 297 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
Also Read- Amrapali-निरहुआ की जोड़ी ने इस भोजपुरी गाने में मचाई धूम, बना नया रिकॉर्ड!
Also Read- समुद्र किनारे Nirahua के साथ नजर आईं आम्रपाली, दोनों लग रहे जबरदस्त