Sunday, October 20, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Movie: रिलीज होते हीं भोजपुरी फ़िल्म 'रंग दे बसंती' बनी दर्शकों...

Bhojpuri Movie: रिलीज होते हीं भोजपुरी फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ बनी दर्शकों की पहली पसंद…

Bhojpuri Movie: फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान स्टारर फिल्म “रंग दे बसंती” को आज देश के 250 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में यह एक ऐतिहासिक रिलीज है. निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज कर इतिहास रचा है. पहले दिन हीं यह फ़िल्म मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल थिएटर तक हाउसफुल रही.

बता दें कि जहां भोजपुरी फिल्में थिएटर में नहीं लगती थी, वहां भी इसे रिलीज किया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि दर्शकों ने वैसी जगहों पर इस फिल्म को पसंद भी किया है. उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, बंगाल छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई और मध्यप्रदेश जैसी जगहों पर भी फिल्म रिलीज हुई है और दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है. इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि भाषा महत्वपूर्ण नहीं होती कहानी और जज्बात दर्शकों को अपनी ओर हमेशा आकर्षित करते हैं।

बॉलीवुड को टक्कर दे रहा फ़िल्म का संगीत

प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी ‘रंग दे बसंती’ एक पैट्रियोटिक फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ अनोखे अंदाज में बुनी गई है. रियल लोकेशन पर शूट इस फिल्म में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, हिटलर दीदी फेम अभिनेत्री रति पांडेय और बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना खान की अदाकारी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. फिल्म के गीत संगीत भी बॉलीवुड म्यूजिक को टक्कर दे रहा है. फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर आने वाले दर्शकों ने इसकी जमकर तारीफ की और कहा कि कभी सोचा नहीं था कि भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बन सकती हैं. बता दें की इस फिल्म की कहानी बेहद रोचक और दिलचस्प है.

फ़िल्म के कास्ट

इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं. साथ हीं अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश आदि अलग अलग रोल को अदा कर रहे हैं. फिल्म के कथाकार मनोज कुशवाहा है और संगीतकार ओम झा. वहीं पीआरओ शैलेश गिरी और रंजन सिन्हा हैं. गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular