BHOJPURI FILM : भोजपुरी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट आर्यन बाबू इनदिनों अपनी कलाकारी को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिलहाल उनकी फिल्म पापा के प्यार माई के दुलार की शूटिंग नवाबों की नगरी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है. आर्यन बाबू को लेकर भोजपुरी जगत में काफी चर्चाएं आजकल सुनने को मिल भी रही हैं कि भविष्य का सुपरस्टार हैं या फिर इनकी अदाकारी से लोग इतने प्रभावित नजर आते हैं कि इनके टैलेंट से लोग मुरीद हो जा रहे हैं. आर्यन बाबू अपने अभिनय और गायकी को लेकर भी काफी संज़ीदा दिखाई देते हैं. लखनऊ में शूटिंग हो रही फिल्म पापा के प्यार माई के दुलार को लेकर आर्यन बाबू कहते हैं कि यह फ़िल्म उनके लिए एक बहुत बेहतरीन फ़िल्म है और वे इस फ़िल्म में एक बेहद चुनौतीपूर्ण और मजेदार किरदार निभा रहे हैं जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे. इस फ़िल्म में अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की मुख्य भूमिका है. उनके बारे में बात करते हुए कहते हैं कि वे दोनों सीनियर कलाकार होने के नाते काफी सहयोग करते हैं और उनसे तालमेल बहुत बढ़ियां बन गया है. फ़िल्म के सेट पर बिल्कुल घर जैसा माहौल मिलता है और हमलोग सम्पूर्ण ऊर्जाशक्ति के साथ इस फ़िल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं.
गुड पैरेंटिंग आधारित है फिल्म
आर्यन बाबू कहते हैं कि इस फ़िल्म की कहानी भी अपने टाइटल के मुताबिक ही गुड पैरेंटिंग के उत्कृष्ट उदाहरण के मद्देनज़र रखकर बनायी गयी है. आजकल के माहौल में जो बच्चे बिना गार्जियन के जो सामयिक कुचक्र में पड़कर बिगड़ जाते हैं उनके परवरिश की कहानी है यह फ़िल्म. यह फ़िल्म हमें यह भी बताती है कि अच्छी पैरेंटिंग मिलने से हमारे बच्चों के भविष्य की बुनियाद कितनी सुदृढ़ हो जाती है. फ़िल्म में आर्यन बाबू एक बेहद महत्वपूर्ण चरित्र को निभा रहे हैं. फ़िल्म को जल्द ही पूरा कर दर्शकों के सामने लाने का लक्ष्य निर्माता निर्देशकों ने मिलकर रखा है. निर्माता महेश सिंह द्वारा निर्मित फ़िल्म पापा के प्यार माई के दुलार का निर्देशन कर रहे हैं गौरव पटेल गुड्डू. वहीं, फ़िल्म के लेखन का काम किया है सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्र ने. फ़िल्म में आर्यन बाबू के साथ कलाकार हैं अरविंद अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, श्रुति राव सहित अन्य कलाकार.