Saturday, November 9, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Adda: पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का नया गाना 'कमरिया...

Bhojpuri Adda: पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, नम्रता मल्ला के साथ खूब नाचे बिहारी बाबू

Bhojpuri Adda: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म ‘राजाराम’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें खेसारी लाल कभी भगवान राम के किरदार में नजर आए तो कभी राजा की भूमिका में गर्दा उड़ाते. इसी बीच फिल्म का एक और गाना रिलीज हो चुका है, जिसका टाइटल ‘कमरिया लॉलीपॉप’ है. यूट्यूब पर इस गाने को सुनने के बाद प्रशंसक खुद को थिरकने से रोक नहीं पा रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने भी एक लॉलीपॉप सॉन्ग बनाया था, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में शुमार है.

यहां सुनें खेसारी लाल यादव का नया गाना

खेसारी लाल यादव नया गाना रिलीज

खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘राजाराम’ के लिए ट्रेंडिंग स्टार के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनकी उत्सुकता को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का एक नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज किया है. इस गाने के एल्बम में खेसारी लाल यादव का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं, गाने के वीडियो में नम्रता मल्ला भी काफी बोल्ड लुक में नजर आई हैं.

यूट्यूब पर 1 मिलियन पार

खेसारी लाल यादव के इस नए गाने को यूट्यूब के सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. अब तक इस गाने पर 1.9 मिलियन व्यूज और 134K लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, फैंस भी अब इन दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को देख यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘जिया बिहारी बाबू.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘माहौल बदल जाएगा खेसारी भईया.’

कमरिया लॉलीपॉप गाने के बारे में

कमरिया लॉलीपॉप गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. वहीं, सूरज कटोच सॉन्ग डायरेक्टर हैं. जबकि गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे और म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है.

Also Read: Bhojpuri Adda: विदेश तक पहुंचा Pawan Singh का ‘चुम्मा-चुम्मा’, हुक स्टेप पर जमकर थिरके जापानी फैंस, देखें VIDEO


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular