Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentBhojpuri Adda: भोजपुरी गाना 'तोहरे के दूल्हा बनाईब हो' हुआ रिलीज

Bhojpuri Adda: भोजपुरी गाना ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ हुआ रिलीज

Bhojpuri Adda: भोजपुरी का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि काजल त्रिपाठी की अदाएं बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात दे रही है. गाने का नाम है ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’, जिसमें काजल त्रिपाठी और खुशी कक्कड़ की शानदार जोड़ी नजर आ रही है. इस गाने को हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है.

यहां देखें वीडियो-

गाने की कहानी में काजल त्रिपाठी एक हैंडसम लड़के के लिए अपना दिल खो बैठी हैं और उसे दिलो-जान से चाहती हैं. वहीं, लड़का भी काजल से बेइंतिहा प्यार करता है, लेकिन उसे डर है कि कहीं काजल उसे छोड़कर न चली जाए. इस पर काजल अपने दिल की बात पूरी मजबूती से सामने रखती है.

यह गाना ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने को खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है, जबकि काजल त्रिपाठी ने इस गाने के वीडियो में अभिनय किया है.

गीत के बोल रवि यादव ने लिखे हैं, और संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. वीडियो का निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है, जबकि संतोष यादव और नवीन डीओपी हैं.

Also Read: Bhojpuri Adda: पवन सिंह का गाना नजर बनाया रिकॉर्ड, पार किया 5 मिलियन, यहां देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular