Thursday, December 19, 2024
HomeReligionआप भी भंडारे में खाते हैं खाना? प्रेमानंद महाराज से जानें ऐसा...

आप भी भंडारे में खाते हैं खाना? प्रेमानंद महाराज से जानें ऐसा भोजन ग्रहण करें या नहीं? क्या है इसका तरीका

हाइलाइट्स

फ्री का भोजन या भंडारा सभी को नहीं खाना चाहिए.ये असहाय या गरीब लोगों के लिए कराया जाता है.

Bhandara Me Khana Chahiye Ya Nahi: इन दिनों सोशल मीडिया पर मथुरा वृंदावन के स्वामी प्रेमानंद महाराज खूब छाए रहते हैं. आए दिन उनके प्रवचन के वीडिया सोशल प्लेटफार्म पर वायरल होते हैं. उनके वचनों को सुनने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं. वे अपने आश्रम में सत्संग के माध्यम से लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नों के जवाब देते हैं. वचनों के कारण ही वे काफी पॉपुलर हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेश में भी हैं. फिलहाल, इन दिनों एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें आश्रम पहुंचे व्यक्ति ने सवाल किया कि क्या फ्री में बंटने वाले भोजन या भंडारा को सभी को खाना चाहिए? इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने?
कई बार मंदिर या अन्य जगहों पर भंडारा या फ्री भोजन वितरित किया जाता है, जिसमें लोग लाइन लगाए दिखाई देते हैं. लेकिन प्रेमानंद जी महाराज का कहना है कि य​दि आप सक्षम हैं और बिना पैसे खर्च किए और मेहनत के इस भोजन को ग्रहण कर रहे हैं तो इसका पूरा लाभ दूसरे व्यक्ति को मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें – जुलाई के अंत में शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश, मिथुन राशि वालों को व्यापार में होगा लाभ, 3 राशियों के बदलेंगे दिन!

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यदि आप गृहस्थ जीवन में हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भंडारा या फ्री भोजन होता है, ​वह उन लोगों के लिए होता है जो दो वक्त की रोटी के लिए धन नहीं कमा सकते. ऐसे व्यक्ति जो निर्धन और गरीब हैं. उन लोगों के लिए फ्री भोजन बांटा जाता है. लेकिन आप समर्थ हैं और फिर भी इस भोजन को ग्रहण करते हैं तो आपके सारे पुण्य नष्ट होने वाले हैं.

यह भी पढ़ें – नहीं जानते क्या करें जली हुई बाती का? अक्सर पूजा के बाद फेंक देते हैं यहां-वहां, शास्त्रों में बताया है सही उपाय

इस प्रकार करें भंडारा ग्रहण
महाराज ने यह भी बताया कि यदि कहीं हलवा-पूरी बंट रहा है और सभी को वितरित किया जा रहा है और आप भी इसे ले रहे हैं तो कुछ धन उसके निमित्त जरूर निकालें यानी कि उस कार्य में कुछ न कुछ सहयोग जरूर करें. साथ ही कोशिश करें कि हम भी इसी प्रकार भोजन या हलवा बांटेंगे.

Tags: Dharma Aastha, Premanand Maharaj, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular