Bhai Dooj 2024 Aarti: भाई दूज, भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक, हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं.इस वर्ष, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा.इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों को तिलक करने के साथ-साथ उनके हाथ पर मौली भी बांधती हैं.इसके अतिरिक्त, बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं.
इस बार भाई दूज कल 3 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन यमुना मां की आरती भी की जाती है. यहां देखें भाई दूज की स्पेशल आरती
Bhai Dooj 2024 Muhurat: कल मनाया जाएगा भाई दूज, यहां से जानें तिलक लगानें का सही समय
November 2024 Vrat Tyohar List: भाई दूज, छठ से लेकर कार्तिक पूर्णिमा, यहां जानें नवंबर माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार कि लिस्ट
Chitragupta Puja 2024 Date And Time: कल है चित्रगुप्त पूजा, जानें किताब-कलम की पूजा की सही विधि
भाई दूज की स्पेशल आरती
ॐ जय यमुना माता, हरि ॐ जय यमुना माता,
जो नहावे फल पावे सुख सुख की दाता
ॐ पावन श्रीयमुना जल शीतल अगम बहै धारा,
जो जन शरण से कर दिया निस्तारा
ॐ जो जन प्रातः ही उठकर नित्य स्नान करे,
यम के त्रास न पावे जो नित्य ध्यान करे
ॐ कलिकाल में महिमा तुम्हारी अटल रही,
तुम्हारा बड़ा महातम चारों वेद कही
ॐ आन तुम्हारे माता प्रभु अवतार लियो,
नित्य निर्मल जल पीकर कंस को मार दियो
ॐ नमो मात भय हरणी शुभ मंगल करणी,
मन ‘बेचैन’ भय है तुम बिन वैतरणी
ॐ ॐ जय यमुना माता, हरि ॐ जय यमुना माता।