Sunday, November 17, 2024
HomeReligionकब है जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा? देखें भाद्रपद के...

कब है जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा? देखें भाद्रपद के व्रत-त्योहार

हिंदू कैलेंडर का छठा माह भाद्रपद शुरू होने वाला है. सावन पू​र्णिमा यानि रक्षाबंधन के अगले दिन से भाद्रपद माह का शुभारंभ होता है. इस साल भाद्रपद माह 22 अगस्त दिन मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. व्रत, त्योहार और पूजा पाठ की दृष्टि से भाद्रपद महीना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. भाद्रपद में महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण हरतालिका तीज आती है, वहीं बाल गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन भी इस महीने में ही आता है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोग व्रत रखकर पूजा-पाठ करते हैं और रात के समय में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के अलावा इस महीने में शिव और गौरी पुत्र गणेश जी का भी जन्मदिन मनाया जाता है. यह गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक मनाई जाती है, अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के साथ गणेश उत्सव का समापन होता है.

चातुर्मास में भाद्रपद दूसरा बड़ा महीना है. इसमें भी सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं और श्रीहरि विष्णु योग निद्रा ​में होते हैं. सावन की तरह ही भाद्रपद माह में भी शिव परिवार की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भाद्रपद का महीना कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होगा और उसका समापन भाद्रपद पूर्णिमा तिथि पर होगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं भाद्रपद माह के प्रारंभ समय और व्रत-त्योहार के बारे में.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन बाद बुध करेगा राशि परिवर्तन, 4 राशिवालों की चमक उठेगी किस्मत! नई नौकरी, घर, वाहन सुख योग

भाद्रपद 2024 का प्रारंभ
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 19 अगस्त को रात 11:55 पी एम से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 20 अगस्त को रात 08:32 पी एम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद का शुभारंभ 20 अगस्त मंगलवार से होगा.

भाद्रपद 2024 व्रत और त्योहार
20 अगस्त, दिन: मंगलवार: भाद्रपद प्रारंभ, भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदा
22 अगस्त, दिन: गुरुवार: कजरी तीज, बहुला चौथ, हेरंब संकष्टी चतुर्थी
24 अगस्त, दिन: शनिवार: बलराम जयंती
25 अगस्त, दिन: रविवार: भानु सप्तमी
26 अगस्त, दिन: सोमवार: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

27 अगस्त, दिन: मंगलवार: दही हांडी
29 अगस्त, दिन: गुरुवार: अजा एकादशी
31 अगस्त, दिन: शनिवार: शनि प्रदोष व्रत
1 सितंबर, दिन: रविवार: भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर, दिन: सोमवार: सोमवती अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या, पिठोरी अमावस्या

ये भी पढ़ें: सावन पूर्णिमा 2024: कब है व्रत और स्नान-दान? पहले से कर लें तैयारी, जानें तारीख, मुहूर्त, चंद्रमा अर्घ्य समय

6 सितंबर, दिन: शुक्रवार: हरतालिका तीज, वराह जयंती
7 सितंबर, दिन: शनिवार: गणेश चतुर्थी, गणेश उत्सव का शुभारंभ
8 सितंबर, दिन: रविवार: ऋषि पंचमी
10 सितंबर, दिन: मंगलवार: ललिता सप्तमी
11 सितंबर, दिन: बुधवार: राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ

14 सितंबर, दिन: शनिवार: परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर, दिन: रविवार: रवि प्रदोष व्रत, वामन जयंती
16 सितंबर, दिन: सोमवार: कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
17 सितंबर, दिन: मंगलवार: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
18 सितंबर, दिन: बुधवार: आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा का स्नान और दान

Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Hartalika Teej, Sri Krishna Janmashtami


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular