चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 01 सितंबर रविवार, तड़के 3 बजकर 40 मिनट से होगी.इसका समापन 02 सितंबर सोमवार की सुबह 5 बजकर 21 मिनट तक होगा.
Bhadrapad Masik Shivratri 2024 : हिन्दू पंचांग का छठवां महीना भाद्रपद चल रहा है. वहीं अंग्रजी कैलेंडर के 9वें महीने सितंबर की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस महीने में वैसे तो कई सारे अहम व्रत और त्योहार आने वाले हैं, लेकिन इसकी शुरुआत हो रही है मासिक शिवरात्रि से. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है. भाद्रपद मास में मासिक शिवरात्रि व्रत आज 1 सितंबर, रविवार को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा से हर मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं, इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं. आइए जानते हैं पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत आज (1 सितंबर) रविवार, तड़के 3 बजकर 40 मिनट से हो चुकी है. वहीं, इसका समापन 2 सितंबर सोमवार की सुबह 5 बजकर 21 मिनट तक होगा. इस दिन सुबह से शाम तक कभी भी पूजा की जा सकती है. वहीं, निशिता मुहूर्त रात में 11 बजकर 58 मिनट से देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक है.
यह भी पढ़ें – भाद्रपद के पहले प्रदोष पर मिलेगा महादेव का आशीर्वाद, शिवलिंग पर चढ़ाएं भगवान कृष्ण की प्रिय 4 वस्तुएं, चमकेगा भाग्य!
पूजा विधि
– इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त हों.
– इसके बाद घर के मंदिर की सफाई करें और महादेव के समक्ष जाकर व्रत का संकल्प लें.
– इस दिन शिव के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय जी और शिवगणों की पूजा करने का विधान है.
– पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें और सफेद चंदन का तिलक लगाएं.
– इसके बाद माता पार्वती को सिंदूर और श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें.
– फिर खीर और सफेद मिठाई का भोग लगाएं और गाय के घी का दीपक जलाएं.
– फूल चढ़ाएं और भगवान शिव को गांजा, भांग, धतूरा और श्री फल (नारियल) भगवान शिव को भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें – पहले घरों के अंदर क्यों बनवाते थे छज्जा? इस ग्रह के प्रकोप से बचाने का करता था काम, ज्योतिष शास्त्र में भी इसका महत्व
करें ये उपाय
1. यदि आपके विवाह में किसी तरह की अड़चन आ रही हैं तो आप इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें.
2. यदि आप विवाहित हैं और लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती को प्रिय चीजों का भोग लगाएं.
3. यदि आपके घर में लगातार कलह और झगड़े हो रहे हैं तो इस परेशानी को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि पर महादेव को खीर और फल का भोग लगाएं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 07:09 IST