Monday, November 25, 2024
HomeSportsBGT: रोहित शर्मा ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से किया अभ्यास, एडिलेड...

BGT: रोहित शर्मा ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से किया अभ्यास, एडिलेड टेस्ट में होगी कप्तान की वापसी

BGT: पर्थ के मैदान पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की है. टीम के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने पर्थ में गुलाबी गेंद से अभ्यास भी किया. एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. नियमित कप्तान रोहित की वापसी उसी टेस्ट में होगी. सोमवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रन से हराया. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट हार है.

BGT: रविवार को पर्थ पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

कुछ दिन पहले दूसरे बच्चे के जन्म के बाद रोहित शर्मा रविवार शाम को पर्थ पहुंचे और वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत का गवाह बनने के लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने गुलाबी गेंद से रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया. अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी कुछ देर गेंदबाजी की और सत्र के दौरान उन्होंने नुवान सेनाविरत्ने की ‘थ्रो डाउन’ पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया.

WTC: पर्थ जीत का मिला ईनाम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत फिर शीर्ष पर

IND vs AUS: भारत ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

BGT: बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

मैच में 8 विकेट चटकाने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान का स्वागत किया. बुमराह ने कहा, ‘मैं जिस तरह से भी संभव हो, उनकी मदद करने को लेकर उत्सुक हूं.’ रोहित लय में आने की कोशिश कर रहे हैं और नेट सत्र के दौरान उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले जबकि कुछ मौकों पर चूक गए. भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी.

Rohit Sharma

BGT: कैनबरा में अभ्यास मैच खेलेंगे रोहित शर्मा

इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है. हालांकि, यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है. रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है, क्योंकि एडीलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर गोधूलि के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है.
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की न्यूज फीड से ली गई है.)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular