Wednesday, December 18, 2024
HomeSportsBGT: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, केएल...

BGT: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

BGT: केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंताएं दूर हो गईं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने नवजात बच्चे के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में ही टीम से जुड़ेंगे. रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे. WACA मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद से चोटिल हो गए थे. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

BGT: जायसवाल और राहुल करेंगे ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होगा. पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज करायेगा. रविवार को 32 वर्षीय राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की.

BGT: शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की जल्दी नहीं, अगरकर, गंभीर ने भारत ए स्टार को रखा बैकअप

BGT: प्रैक्टिस मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल, भारत को बड़ी राहत

BGT: बीसीसीआई ने शेयर किया राहुल का वीडियो

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में राहुल ने कहा, ‘खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी. आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं. अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका.’ उन्होंने कहा, ‘हां मुझे इस सीरीज की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं.’ मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी मुंबई से रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिया था.

BGT: फिजियोथेरेपिस्ट ने बताई ये बात

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि राहुल उपचार के बाद ठीक हैं. जैन ने वीडियो में कहा, ‘हमारे लिए सबसे अहम चीज यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हो. चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वह ठीक है. अब वह खेलने के लिए तैयार है.’ सहयोगी फिजियो योगेश परमार ने कहा कि उपचार में दर्द को नियंत्रण करना था. उन्होंने कहा, ‘मैं उसे ‘एक्स-रे’ और स्कैन के लिए ले गया और रिपोर्ट के आधार पर मुझे पूरा भरोसा था कि वह ठीक हो जाएगा. चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह बिल्कुल ठीक है.’

BGT: सोमवार को आराम करेगी टीम

भारतीय टीम ने WACA मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिए जायेंगे. सोमवार को आराम का दिन है. इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है. देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे, जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे. उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और 1 रन की पारी खेली.
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के न्यूज फीड से ली गई है)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular