BGT: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की इस सीरीज में बुमराह पर सभी की निगाहें होंगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार के बावजूद भारत को लगातार तीसरी बार ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने की उम्मीद है. इस मिशन के लिए स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से बहुत उम्मीदें होंगी.
BGT: बुमराह पहले टेस्ट में करेंगे कप्तानी
7Cricket से बात करते हुए, जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम इंडिया आत्मविश्वास पर भरोसा कर रही है और वे टीम में इस पर बात कर रहे हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह पहले टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे. बुमराह ने कहा, “किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है. हम इसी पर भरोसा कर रहे हैं और यही बात हमारी टीम में चल रही है. जब आप खुद पर और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह आपको एक बेहतरीन स्थिति में रखता है और बाकी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाता है.”
#TeamIndia Questions..
..And Answers❗️
📸 Presenting India’s Headshots Session ft. 𝗔𝘀𝗸 𝘁𝗵𝗲 𝗡𝗲𝘅𝘁 𝗢𝗻𝗲 😎
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #AUSvIND https://t.co/POrSOOezHS
— BCCI (@BCCI) November 18, 2024
BGT: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की ‘ग्रीन’ पिच, कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती
BGT: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की ‘ग्रीन’ पिच, कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती
BGT: दूसरा टेस्ट होगा डे-नाइट
22 नवंबर को पर्थ में श्रृंखला के पहले मैच के बाद, दूसरा डे-नाइट टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. इसके बाद प्रशंसकों का ध्यान 14 से 18 दिसंबर तक होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर रहेगा. मेलबर्न के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 से 30 दिसंबर तक होने वाला पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज का अंतिम चरण होगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिससे बहुप्रतीक्षित सीरीज का रोमांचक समापन होगा.
BGT: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क.