Saturday, December 21, 2024
HomeSportsBGT: विराट कोहली को उकसाने की गलती न करे ऑस्ट्रेलिया, शेन वाटसन...

BGT: विराट कोहली को उकसाने की गलती न करे ऑस्ट्रेलिया, शेन वाटसन ने दी सलाह

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने बड़ी सलाह दी है. वाटसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान विराट कोहली के साथ उलझने से बचना चाहिए. उनका मानना है कि यह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलता है वह जज्बा उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराता है. कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन पूर्व में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हो रही पांच मैच की सीरीज में वह दोबारा लय हासिल करने का प्रयास करेंगे.

BGT: कोहली को उकसाना कंगारुओं को पड़ा है भारी

विराट कोहली को उकसाने पर इस बार ऑस्ट्रेलिया को खामियाजा ही भुगतना पड़ा है और वाटसन ने स्वयं इसका अनुभव किया है. वाटसन ने ‘विलो टॉक पोडकास्ट’ पर कहा, ‘विराट के बारे में एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि वह मैच में प्रत्येक गेंद में जो जज्बा लाते हैं वह शानदार है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हाल के दिनों में ऐसे क्षण आए हैं जब उनके अंदर की यह आग बुझने लगी है क्योंकि मैच के हर लम्हें में उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत कठिन है.’ इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह यह जज्बा नहीं ला पाएं.’

BGT: टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार की ‘ग्रीन’ पिच, कोहली एंड कंपनी के लिए बड़ी चुनौती

Viral Video: 140 किग्रा का खिलाड़ी, रन लेने के लिए दौड़ा लेकिन पहुंच न सका, देखें वीडियो

BGT: ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में कोहली ने बनाए हैं 1352 रन

विराट कोहली ने 2011 से ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान छह शतक और चार अर्धशतक की मदद से 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं जिसमें 169 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कोहली पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014-15 की सीरीज में रहा जिसमें उन्होंने चार टेस्ट में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद और 86.50 के औसत से 692 रन बनाए.

BGT: इस साल एक भी टेस्ट शतक नहीं बना पाए कोहली

टेस्ट क्रिकेट में इस साल कोहली ने छह मैच में 22.72 के औसत से सिर्फ 250 रन बनाए हैं जिसमें 70 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बात करते हुए वाटसन ने स्टीव स्मिथ का समर्थन किया कि वे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. डेविड वार्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में संघर्ष करने वाले स्मिथ आगामी सीरीज में अपने सामान्य नंबर चार स्थान पर खेलेंगे.

BGT: Virat Kohli

BGT: वाटसन को स्मिथ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

वाटसन ने कहा, ‘स्टीव पारी का आगाज करना चाहते थे. वह एक नई चुनौती लेने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन उस समय वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें पारी का आगाज करने का अवसर मिला और अगर स्मिथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होते तो इसका पूरा लाभ उठाते. उन्हें रन बनाना पसंद है, चाहे वह पारी का आगाज कर रहे हों या चौथे नंबर पर खेल रहे हों. आपने देखा होगा कि पारी का आगाज करते हुए जब वह आउट हुए तो उनका खेल और तकनीक थोड़ी खराब थी.’
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की न्यूजी फीड से ली गई है)



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular