Friday, November 22, 2024
HomeSportsBGT 2024-25: “गंभीर जल्दी चिढ़ जाते हैं”, पोंटिंग ने फिर ली चुटकी 

BGT 2024-25: “गंभीर जल्दी चिढ़ जाते हैं”, पोंटिंग ने फिर ली चुटकी 

BGT 2024-25: गौतम गंभीर के कटाक्ष का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि भारत के मुख्य कोच जल्दी चिढ़ जाते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विराट कोहली पर उनकी टिप्पणियों को इस स्टार बल्लेबाज पर निशाना साधने के रूप में नहीं देखना चाहिए. क्योंकि विराट स्वयं भी लंबे समय से अपने खराब फॉर्म को लेकर चिंतित होंगे.

दरअसल पोंटिंग ने आईसीसी को दिए साक्षात्कार में टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर टिप्पणी की थी. कोहली के 5 साल में मात्र दो शतक बनाने को लेकर भी कहा था कि इतने बड़े स्टेचर के खिलाड़ी के लिए यह रिकॉर्ड बहुत खराब है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलने से पहले गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में पोंटिंग के सवाल पर कहा था, “पोंटिंग को हमारी टीम से क्या मतलब. वे अपनी टीम पर ध्यान दें.” वैसे गंभीर अपने खेल के दौरान भी ऑस्ट्रेलियन टीम से कई बार भिड़े थे. अब मैदान के बाहर कोच के रूप में भी अपनी टीम का बचाव करते नजर आ रहे हैं.

गंभीर की इस टिप्पणी पर पोंटिंग ने जवाब दिया है. 7 न्यूज से बात करते हुए पोटिंग ने कहा कि मैं गंभीर की प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था. लेकिन कोच गंभीर को मैं जानता हूं. वह काफी जल्दी चिढ़ जाते हैं. इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने पलटवार किया. मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है। हमारा एक-दूसरे के खिलाफ काफी इतिहास है. मैंने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वह काफी चुलबुले स्वभाव के हैं. 

कोहली ऑस्ट्रेलिया में करेंगे वापसी: पोंटिंग

हालांकि पोंटिंग ने कोहली की वापसी करने की क्षमता की सराहना भी की थी. पोंटिंग ने कहा था कि विराट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है और वे वहां वापसी कर सकते हैं. गंभीर ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में रोहित और विराट जरूर वापसी करेंगे. अपने समय के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक पोंटिंग ने समझाया कि विराट को लेकर उनकी टिप्पणी का क्या मतलब था. पोंटिंग ने कहा कि यह किसी भी तरह से कोहली पर कटाक्ष नहीं था. मैंने कहा था कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे. अगर आप विराट से पूछेंगे तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं. 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular