Friday, December 13, 2024
HomeReligionअभी-अभी हुई है आपकी शादी? इस दिशा में न बनाएं नवविवाहित जोड़ों...

अभी-अभी हुई है आपकी शादी? इस दिशा में न बनाएं नवविवाहित जोड़ों का कमरा, जानें वास्तु के नियम

हाइलाइट्स

नवविवाहित जोड़े के लिए कभी भी लोहे का बेड ना बनवाएं.आप लकड़ी का चौकोर बेड बनवा सकते हैं.

Vastu Tips For Newly Weds: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का अत्यधिक महत्व बताया गया है. हमारे जीवन के हर एक पड़ाव को किस तर​ह बिना परेशानी के निकाला जा सकता है, यह सब वास्तु शास्त्र में निहित है. इसमें कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है. इन्हीं में से एक है नवविवाहित जोड़े के लिए बनवाए जा रहे कमरे की दिशा. इस ओर कई लोग ध्यान नहीं देते हैं, जिससे आने वाले समय में नवविवाहित जोड़े को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किस दिशा में बनवाना चाहिए कमरा? और किस दिशा से बचना चाहिए आइए जानते है भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

इस दिशा में बनवाएं कमरा
यदि आपके घर में किसी का भी विवाह हुआ है और आप चाहते हैं कि उसका दांपत्य जीवन हमेशा सुखमय बना रहे तो आपको उसके लिए कमरा बनवाते समय जरूर ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार नवविवाहित जोड़े के लिए कमरा बनाने उत्तर-पश्चिम दिशा को उत्तम माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि यह दिशा रोमांस के लिए खास होती है. साथ ही सभी तरह की परेशानियों को भी दूर करती है.

यह भी पढ़ें – बनने जा रही हैं दुल्हन? अपनी राशि अनुसार चुनें लहंगा, कुंडली में ग्रहों की मजबूत स्थिति से दांपत्य जीवन होगा सुखमय!

इस दिशा में ना बनवाएं कमरा
आप चाहते हैं नवविवाहिता जोड़े के जीवन में कभी भी किसी तरह की परेशानी ना आए तो आप भूलकर भी उसका कमरा उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में ना बनवाएं. यदि आप ऐसा नहीं करते तो जोड़े को भविष्य में झगड़ा, प्रेम में कमी और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें – विवाह के बाद रसोई में दुल्हन से सबसे पहले क्यों बनवाते हैं मीठा? बेहद खास है ये रिवाज, जानें महत्व

इन बातों का भी रखें ख्याल
आपको ध्यान रखना चाहिए कि नवविवाहित जोड़े के लिए आप कभी भी लोहे की धातु से बना बेड ना बनवाएं. इसकी जगह आप लकड़ी का चौकोर बेड बनवा सकते हैं जो शुभ माना जाता है. इसके अलावा आपको कभी भी बेड के अंदर मेटल का सामान, किसी भी तरह के बर्तन या गिफ्ट भी नहीं रखना चाहिए. कमरे में सोते समय ध्यान रखें कि आपका सिर दक्षिण या पश्चिम की ओर होना चाहिए.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular