Benefits Of Roasted Gram: चना का सेवन सबसे अधिक लोग करते हैं. कुछ लोग कच्चा चना खाना पसंद करते हैं तो कुछ भुना हुआ चना खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भुना चना सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना एक मुट्ठी भुना चना सुबह नाश्ते में लेते हैं तो आप अंदर से मजबूत रहेंगे. चलिए जानते हैं भुना चना खाने के फायदे…
वेट लॉस में
जो लोग वेट लॉस यानी वजन घटाने की सोच रहे हैं उन्हें रोज सुबह नाश्ते में भुना हुआ चना खाना चाहिए. भुने हुए चने में प्रोटीन और फाइबर पाए जाते हैं जो पेट भरा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी. इससे वजन तेजी से कम किया जा सकता है.
हड्डियों को मजूबत करें
भुने हुए चने में कैल्शियम, फॉस्फेट और मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं जो शरीर के लिए जरूरी है. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं तो भुन हुआ चना नाश्ते में लेना शुरू कर दें आप पाएंगे कि आपकी हड्डियों का दर्द दूर हो चुका है.
दिल दुरुस्त करें
भुने चने में पोटेशियम, फाइबर और मैग्नीशियम सबसे अधिक पाया जाता है जो दिल के लिए सबसे जरूरी है. अगर आपको दिल दुरुस्त रखना है तो नाश्ते में भुना चना लें. भुना चना खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है.
Also Read: सुबह में केसर वाली चाय के 5 जबरदस्त फायदे
पाचन मजबूत करें
भुना हुआ चना का सेवन करने से आपका पाचन मजबूत रहेगा. खासकर कब्ज के मरीजों के लिए भुना चना का सेवन बेहद लाभाकरी है.
Also Read: हार्ट के लिए कौन सा फल अच्छा होता है?
डायबिटीज में
भुने हुए चने का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद होता है. क्योंकि भुना चना ग्लूकोज सोख लेता है जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. ऐसे में सभी डायबिटीज के मरीजों को नाश्ते में भुना चना जरूर शामिल करना चाहिए.