सोमवार का दिन भगवान शिव के लिए खास माना गया है. भगवान शिव जल और सरसों के तेल से काफी प्रसन्न होते हैं.
Astro Tips Of Deepak : हमारे घर और इसके आसपास ऐसे कई सारे पौधे होते हैं, जिन्हें हिन्दू धर्म में पूजा जाता है. इनमें पीपल, तुलसी, आंवला और बेलपत्र आदि शामिल हैं. इन पेड़-पौधों को देवी-देवताओं का स्वरूप माना गया है और एक खास दिन पर इनकी पूजा विधि- विधान से की जाती है. वहीं बात करें बेलपत्र की तो यह इसे खास तौर पर महादेव की पूजा में शामिल किया जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि, यदि आप बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीया जलाते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन आपको किस तेल का दीया रखना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
यह भी पढ़ें – घर के सामने से जाने वाली सड़क खोलती है किस्मत के द्वार, दिशा अनुसार मिलता है लाभ, जानें वास्तु नियम
सरसों तेल का दीपक सोमवार को
सोमवार का दिन भगवान शिव के लिए खास माना गया है. मान्यता है कि भगवान शिव जल और सरसों के तेल से काफी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आपको इस दिन बेल पत्र के पेड़ के नीचे आपको सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. पंडित जी के अनुसार, इससे आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
तिल के तेल का दीपक मंगलवार को
मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए सबसे खास माना जाता है और इस दिन यदि आप उनके समक्ष तिल के तेल का दीपक रखते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको मंगल से संबंधित परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. इसलिए बेलपत्र के पेड़ के नीचे आपको तिल के तेल का दीपक भी जरूर लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – झाड़ू से जुड़े वास्तु टिप्स बना सकते हैं मालामाल, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, एक बार जरूर करें ट्राई
हल्दी डालकर जलाएं दीया गुरुवार को
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव का माना गया है और उन्हें पीले रंग की चीजें काफी पसंद हैं, इसलिए इस दिन पीले वस्त्र पहनने और पीले रंग की चीजों को दान करने का भी महत्व है. आपको इस दिन बेलपत्र के पेड़ के नीचे दीपक में हल्दी डालकर रखने से गुरुदोष से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में यदि कलह-क्लेश की स्थिति है तो उसमें भी राहत मिलती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:17 IST