benefits of guava leaf: अमरूद का फल ही नहीं, इसके पत्ते भी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इसका सेवन करने पर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती हैं. महत्वपूर्ण है कि इसका पत्ता हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं. जानिए अमरूद के पत्तों का कुछ साधारण घरेलू उपचार कैसे करें.
त्वचा संबंधी रोग में इलाज
इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एलर्जिक गुण मौजूद होते हैं. त्वचा पर खुजली व रैशेज होने पर अमरूद के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं. कम-से-कम 2-3 बार इसका पेस्ट लगाएं. इससे त्वचा संबंधी रोग ठीक हो जाते हैं. पेस्ट बनाने के लिए पत्तों को साफ पानी से धोकर मिक्सी में पीस लें. अब पेस्ट में दो-दो बूंद सरसों और नारियल तेल को मिला लें. इसे संक्रमित जगह पर लेप बनाकर लगाएं.
खट्टी डकार से राहत
अमरूद के पत्ते की कोपलें खाने से मितली, खट्टी डकार और पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. इसके ताजे पत्ते अच्छी तरह धो लें और इसमें 1-2 चुटकी काला नमक मिलाकर इन्हें धीरे-धीरे चबाएं. इसका रस जरूर निगल जाएं.
Also Read: डायबिटीज के मरीज स्ट्रोक के खतरे को टालें
दांत दर्द में कारगर
दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए अमरूद के पत्ते का सेवन करें. अमरूद के 5-6 पत्ते धो लें और इसे साफ पानी में उबाल लें. 10 मिनट तक उबालने के बाद छानकर पानी अलग कर लें. पानी गुनगुना होने पर उस पानी से कुल्ला करें. पानी को कुछ देर के लिए मुंह में रोक कर भी रखें. इससे दांत दर्द में राहत मिलेगी.
Also Read: कई देशों में फैला मंकीपॉक्स, जानें बचने के उपाय