Sunday, October 20, 2024
HomeEntertainmentstree 2: तंगलान इस वजह से स्त्री 2 के साथ बॉक्स ऑफिस...

stree 2: तंगलान इस वजह से स्त्री 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर नहीं टकराई.. निर्देशक ने किया खुलासा

stree 2:स्त्री २ का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने टिकट खिड़की पर ४०० का आंकड़ा छू लिया है.स्त्री 2 की धुआंधार कमाई का असर उसके साथ हुई रिलीज अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्रहाम की फिल्म वेदा पर बुरी तरह से हुआ है .कमाई के मामले में अक्षय की फिल्म ने अब तक 23.15 करोड़ और वेदा ने 19.25 करोड़ की कमाई ही टिकट खिडकी पर की है.जिससे यह अटकलें शुरू हो गयी है कि थिएटर से इनदोनों फिल्मों की विदाई आनेवाले शुक्रवार हो जायेगी.खासबात है कि  इन तीनों ही फिल्मों ने बीते 15 अगस्त को सिनेमाघरों में लगभग एक साथ ही दस्तक दिया था. गौरतलब है कि इन तीनों फिल्मों के साथ साउथ की पैन इंडिया फिल्म तंगलान भी रिलीज होने वाली थी , लेकिन इस फिल्म ने 15 अगस्त को हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दिया था, जबकि फिल्म तमिल,तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई.

हिंदी फिल्मों की वजह से स्क्रीन नहीं मिल रहे थे

इस बारे में फिल्म के निर्देशक पा.रंजीत बताते हैं कि उस वक़्त बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का ट्रैफिक बहुत था.हमें जितनी  स्क्रीन अपनी फिल्मों के लिए चाहिए थे.उतने हमें  मिल नहीं रहे थी. कम स्क्रीन का मतलब कम लोगों तक फिल्म की पहुंचना।इसके साथ ही हिंदी में भी कई सारी फिल्में रिलीज हो रही थी, इसलिए हमें अचानक ही तंगलान की हिंदी रिलीज को रोकना पड़ा.मुझे लगता है कि फिल्म की हिंदी रिलीज को रोकने का हमारा फैसला सही था.इस पर फिल्म के एक्टर चियान विक्रम अपनी राय रखते हुए कहते हैं.यह नया नहीं है. कई बार ऐसा होता है.कि केरला में फास्टिंग है तो वक़्त फिल्म को रिलीज नहीं करते हैं या फिर आंध्रा में कोई त्यौहार है, तो भी हम फिल्म की रिलीज को टाल देते हैं .फिल्म  रिलीज करते हुए यह सब पहलू बेहद अहम होते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी फिल्म पहुंचे.अब हमारी फिल्म ६ सितम्बर को हिंदी में रिलीज हो रही है. मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी दर्शक हमारी फिल्म से जुड़ेंगे.

फिल्म माइथोलॉजी नहीं मैजिकल रियलिज़्म है

तंगलान की कहानी असल घटना से प्रेरित बताई जा रही है. इस बात की निर्देशक पा रंजीत पुष्टि करते हुए हाँ यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है.कोलार गोल्ड फील्ड की, जिसका अंग्रजों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। कुछ बातें इतिहास में हैं, तो कुछ बातें वहां के लोग कहते सुनते आये हैं.जिसको आमतौर पर लोग माइथोलॉजी बोलते हैं लेकिन माइथोलॉजी शब्द से मुझे ऐतराज है क्योंकि माइथोलॉजी का  मतलब मिथ से जुड़ा है  मैं नहीं मानता कि ये कहानियां मिथ हैं, इसलिए मैं उन्हें मैजिकल रियलिज़्म कहूंगा और तंगलान भी मैजिकल रियलिज़्म की कहानी है और इसमें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की आइडियलॉजी भी है.मैं उन्हें पढ़ते आया हूं.मेरी इस फिल्म का वह भी अहम हिस्सा है।

 तंगलान का मतलब लीडर होता है

फिल्म के शीर्षक के बारे में निर्देशक पी रंजीत जानकारी देते हुए बताते हैं कि इसका मतलब लीडर है. जो सभी को साथ में लेकर चले और कुछ आपदा आने पर वह सबसे पहले उसका मुकाबला करने को तैयार रहे और अपने लोगों को हर तरह से बचाएं .इस फिल्म में चियान  विक्रम तंगलान की भूमिका में है. पार्वती उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.मालविका मोहन भी अहम् भूमिका में हैं.

साउथ में हो चुकी है सफल

तंगलान  तमिल ,तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में 15 अगस्त को ही रिलीज हो गयी थी और फिल्म से जुड़े लोगो की मानें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. उनका कहना है कि यह चियान विक्रम का अब तक का सबसे बेस्ट कलेक्शन ओपनिंग डे का रहा है. ओपनिंग डे पर 26 करोड़ की कमाई की थी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular