Saturday, December 21, 2024
HomeHealthBEAUTY TIPS: घर बैठे चेहरे का कालापन कम करने के आसान नुस्खेघर...

BEAUTY TIPS: घर बैठे चेहरे का कालापन कम करने के आसान नुस्खेघर बैठे चेहरे का कालापन कम करने के आसान नुस्खे

Beauty Tips : हमारी पहचान का सबसे बड़ा हिस्सा हमारा चेहरा होता है. चाहे हम कितना भी ध्यान दें, थोड़ी सी लापरवाही हमारे पूरे चेहरे को खराब कर सकती है. किसी भी वजह से चेहरे पर कालापन आने से चेहरे की सुंदरता में कमी आने लगती है, खासतौर पर चेहरे पर झाइयां, पिंपल या चोट लगने के बाद अक्सर कालापन आता है. ये सांवलापन न घटता ही है और न आसानी से जाता है. इससे आप थोड़े समय के मेकअप से इसे छुपा सकते हैं, लेकिन सही देखभाल न हो पाने के कारण यह कालापन चेहरे पर सदा के लिए रह सकता है.

मेलेनिन नाम का पिगमेंट यह दाग बनाता है यह पिगमेंट उम्र के साथ बनने लगते हैं. मेलेनिन के कारण, खासतौर पर अगर आप बिना किसी प्रोटेक्शन के धूप में जाते हैं, आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स दिखने आ जाते हैं. बाजार में बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट उपलबध हैं, लेकिन वे बहुत महंगे और चेहरे के लिए कई बार हानिकारक होते हैं.

दूध

दूध प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है. इससे रोजाना चेहरे को साफ करने से डेड स्किन की परत कम हो जाती है, जिससे चेहरे का कालापन दूर होता है.

हल्दी

हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंटन है. इससे त्वचा का रंग चमक सकता है. यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर सप्ताह में तीन दिन अपने चेहरे पर लगाए इससे आपके चेहरे का कालापन कम हो जाएगा हल्दी एंटीसेप्टिक है, इसलिए आप इससे चेहरे पर लगा सकते हैं.

आलू

आलू का रस भी त्वचा के लिए अच्छा हो सकता है. आलू का छिलका चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक जाएगा चेहरे पर टैनिंग की शिकायत है ख़तम हो जाती है.

दही

दही एक प्राकृतिक औषधि है. दही में रवा को दस मिनट के लिए मिलाकर रखें दे . जब रवा थोड़ा फूल जाए तो उससे चेहरे पर स्क्रब करें आपके चेहरे के दाग-धब्बे इससे धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे। दही आपके चेहरे को निखारता है.

Also Read: Beauty Tips: किचन की सामग्री से निखारें अपनी खूबसूरती, जानें क्या है तरीका

Also Read: गर्मियों में विटामिन-सी युक्त फल खाने से होते हैं ये फायदे, आप भी जानें

संतरा

संतरे में विटामिन-सी होता है, जो चेहरे को साफ करता है. चेहरे पर दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं. संतरा त्वचा को स्वस्थ रखता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है. इससे चेहरा मुलायम रहता है.

शहद

शहद एक प्राकृतिक ब्लीच है जो ड्राईनेस को दूर करता है. रोजाना चेहरे पर शहद लगाने से आपका चेहरा और चेहरा चमकने लगता है.

Also Read: Hair Care Tips: हेयरफॉल से हैं परेशान? नारियल तेल में मिला दें ये चीजें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular