Beauty Tips: दिन में दो बार धोएं इस पानी से चेहरा, स्किन हो जाएगी चमकदार आजकल मार्केट में कई तरह के महंगे ब्यूटी क्रीम मिलती हैं, जो दाग धब्बे और स्किन की रंगत निखारने का काम करती हैं. लेकिन घर की रसोई में एक चीज ऐसी है, जो कि स्किन को चमकदार बनाने के साथ स्वस्थ रखने का काम करती हैं. इससे साइड इफेक्ट्स का भी डर नहीं रहता है. यह नेचुरल उपाय कुछ और नहीं चावल का पानी होता है. चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से चेहरा खिल जाता है, क्योंकि चावल के पानी में विटामिन बी, विटामिन ई, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं चावल के पानी से चेहरा धोने के क्या फायदे होते हैं.
Also Read: Winter Care Tips: ठंड में भी हाथ बने रहेंगे चमकदार, बस महिलाएं इन बातों का रखें ख्याल
चावल के पानी के फायदे
- चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से चेहरा ग्लो और शाइन करने लगती है. यह स्किन को पोषण देकर चमकदार बनाती है.
- चावल का पानी डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को मुलायम और कोमल बनाने का काम करता है.
- चावल के पानी से स्किन की रंगत निखरती है. यह दाग धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा दिलाता है.
- चावल का पानी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. यह स्किन के रूखेपन से छुटकारा दिलाता है.
ऐसे करें इस्तेमाल
- चावल के पानी का इस्तेमाल फेस्क मास्क की तरह कर सकते हैं. इसके लिए आपको रुई के कपड़े को चावल के पानी में भिगोकर चेहरे पर लगाना पड़ेगा.
- चावल के पानी को आइस क्यूब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पानी को आइस ट्रे में जमा कर फ्रिज में रखना पड़ेगा.
- चावल के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करना पड़ेगा.
- चावल के पानी से चेहरे को दिन में 2 बार धोएं. इसके अलावा, अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है तो सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें.
- अगर आपको चावल के पानी से एलर्जी की समस्या है तो इसका उपयोग न ही करें.
Also Read: Hair Care Tips: ठंड में मेहंदी लगाना हुआ आसान, नहीं होगी सर्दी-जुकाम, बस इन बातों का रखें ख्याल
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.