Saturday, November 23, 2024
HomeSportsBCCI Anshuman Gaekwad के इलाज के लिए 1Cr रुपये जारी करेगा

BCCI Anshuman Gaekwad के इलाज के लिए 1Cr रुपये जारी करेगा

Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए तुरंत 1 करोड़ रुपये जारी करेगा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमान गायकवाड़ पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे हैं और बीसीसीआई से 71 वर्षीय अंशुमान गायकवाड़ के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की गई है.

कपिल देव और संदीप पाटिल ने किया था आग्रह

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है, जो लंदन के एक अस्पताल में रक्त कैंसर से जूझ रहे हैं. बीसीसीआई का यह निर्णय कपिल देव और संदीप पाटिल द्वारा बोर्ड से गायकवाड़ की मदद करने का आग्रह करने के बाद आया.

Kapil dev, shantha rangaswamy and anshuman gaekwad

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने एक बयान में कहा, ‘श्री जय शाह ने बीसीसीआई को कैंसर से जूझ रहे भारत के अनुभवी क्रिकेटर श्री अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से एक करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है.’

जय शाह ने की Anshuman Gaekwad के परिवार से बात

बयान में आगे कहा गया, ‘शाह ने श्री गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है और स्थिति का जायजा लिया है तथा उन्हें सहायता प्रदान की है.’ ‘बोर्ड इस संकट की घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है तथा श्री गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा.

Also Read: Copa America final: अर्जेंटीना और कोलंबिया होंगे आमने-सामने, कब और कहां देख सकतें हैं लाइव ?

Euro Cup final: इंग्लैंड और स्पेन के बीच आज फाइनल मुकाबला, कब और कहां देखें लाइव ?

बीसीसीआई श्री गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा और उसे पूरा भरोसा है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे. 71 वर्षीय गायकवाड़ ने 1975 से 1987 के बीच भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. बाद में वह चयनकर्ता और फिर राष्ट्रीय टीम के कोच बने.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular